Gwalior: भीषण गर्मी को देखते हुए बदला स्कूल का समय, नर्सरी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ये होगी नई टाइमिंग

Gwalior School Time Change: ग्वालियर में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाओं का समय बदला गया. दोपहर 12 बजे तक क्लास लगाई जाएंगी.
School timings changed due to severe heat in Gwalior

ग्वालियर में भीषण गर्मी के कारण बदली स्कूल की टाइमिंग

Gwalior School Time Change: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. सभी वर्ग के लोगों को सूरज के तेवर झेलने पड़ रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लू के थपेड़े का सामना कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने स्कूल का समय बदलने का आदेश दिया है. अब नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं नए समय पर लगेंगी.

12 बजे तक लगाई जाएंगी क्लास

ग्वालियर के जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार की ओर से आदेश जारी किया गया कि भीषण गर्मी और लू के कारण नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के समय में बदलाव होगा. ये आदेश 9 अप्रैल को जारी किया गया. 10 अप्रैल को महावीर जयंती होने के कारण सार्वजनिक अवकाश है. इस वजह से ये आदेश 11 अप्रैल से लागू होगा. इस आदेश के बाद नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएंगी. जो परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं वो प्रभावित नहीं होंगी.

ये भी पढ़ें: एक के बाद एक 5 सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, धमाके से दहला इलाका, दो दमकलकर्मी घायल

शहर को गर्मी से राहत नहीं

ग्वालियर को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है. बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री मापा गया. इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसके 40 डिग्री के पार बने रहने के आसार हैं. तापमान बढ़ने के साथ-साथ लू चलने के संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

ज़रूर पढ़ें