MP News: ठंड के कारण भोपाल में स्कूल का समय बदला गया, जानिए अब क्या होगी टाइमिंग?
File
MP News: राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. ठंड के कारण भोपाल में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं. ये आदेश सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएससी, अनुदान प्राप्त और अन्य सभी स्कूलों पर लागू होंगे.
8वीं तक के स्कूल साढ़े 9 बजे के बाद लगेंगे
तेज ठंड और कोहरे को देखते हुए भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल के बच्चों की टाइमिंग सुबह साढ़े 9 बजे के बाद ही होगी. 8वीं क्लास के बच्चों को इसके पहले स्कूल बुलाने की इजाजत नहीं है.
50 मीटर तक पहुंची विजिबिलिटी
मध्य प्रदेश में पिछले 2 दिनों से कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत कई शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है. 50 मीटर के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. ठंड और कोहरे के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोग गलन से बचने के लिए घरों के बाहर अलाव जलाकर तापते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट हुईं
मध्य प्रदेश में कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट हो गईं. दिल्ली की तरफ से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली मालवा, सचखंड, शताब्दी एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें शामिल हैं. इनमें कई ट्रेनें 6 घंटे तक लेट रहीं.
शनिवार को कोहरे और ठंड के कारण पारा काफी नीचे गिर गया. 10 से ज्यादा शहरों में तो तापमान 20 डिग्री से भी नीचे चला गया. वहीं पचमढ़ी में पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.