MP News: मध्य प्रदेश में ठंड ने पसारे पैर, कड़ाके की सर्दी के बाद भोपाल समेत कई जिलों में बदली स्कूलों की टाइमिंग
एमपी में ठंड की वजह से स्कूल का समय बदला
MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रभाव तेजी से बढ़ गया है. शीतलहर प्रदेश के कई जिलों को अपनी चपेट में ले चुकी है. तापमान लगातार गिरने से ठंड का असर और तेज होता नजर आ रहा है. इसी कारण बच्चों पर भी ठंड का काफी प्रभाव पड़ रहा है. बच्चों को ठंड से परेशानी न हो, इसके लिए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने का फैसला लिया है.
राजधानी भोपाल में बदला स्कूलों का समय
कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी एन. के. अहिरवार ने आदेश जारी किया है. अब भोपाल में स्कूल सुबह 8:30 बजे लगेंगे. यह आदेश 18 नवंबर से शहर के सभी निजी और सरकारी दोनों तरह के स्कूलों में लागू होगा.
इंदौर में जारी हुआ स्कूल समय परिवर्तन का आदेश
इंदौर में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. ठंड को ध्यान में रखते हुए इंदौर में मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसी को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिला शिक्षा विभाग के साथ बैठक करके सभी स्कूलों का समय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. आदेश के अनुसार अब स्कूल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे और यह आदेश मंगलवार से लागू होगा.
ये भी पढें- MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, शहडोल का पारा 7 डिग्री से नीचे, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित
प्रदेश के अन्य जिलों में भी बदला समय
ठंड का असर बढ़ने के चलते प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है. छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने आदेश जारी करके स्कूलों का समय बदलकर सुबह 8:30 बजे कर दिया है. वहीं उमरिया और शहडोल जिलों में भी कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों को सुबह 9 बजे संचालित करने का निर्णय लिया है. ग्वालियर में स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर सबसे पहले आदेश जारी हुआ था. जिले में 1 नवंबर से ही स्कूलों के समय में बदलाव लागू किया जा चुका है.