MP Assembly Monsoon Session: बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई कार्यवाही, पढ़ें दूसरे दिन सदन में क्या-क्या हुआ

MP Assembly Monsoon Session Live: सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्रतीकात्मक रूप से भैंस के सामने बीन बजाई. जानें सदन में दूसरे दिन क्या-क्या हुआ-
sixth day of monsoon session of Madhya Pradesh Legislative Assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का छठवां दिन

MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही खत्म हो गई है. सदन में प्रदेश में लगातार कम होते भू-जल स्तर और परंपरागत जल संग्रहण को लेकर चर्चा के बीच हंगामे के बाद कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने प्रतीकात्मक भैंस को सरकार मानकर उसके सामने बीन बजाकर प्रदर्शन किया. इस पर सीएम मोहन यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज नागपंचमी है तो आप भैंस लेकर आए हैं, कभी गिरगिट लेकर आते हैं. आप चुने हुए प्रतिनिधि हैं, मर्यादा बनाकर रखना चाहिए.

वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट

उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार को अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए व्यय की मंजूरी मिलेगी.

कांग्रेस विधायकों ने लगाए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूली जाने को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगाया है. इसके साथ ही विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की राशि ना बढ़ाए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. वहीं कांग्रेस सदन में हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज, देवास के खूबानी में बारिश के दौरान आदिवासियों का घर तोड़ने की कार्रवाई और खराब सड़कों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

ज़रूर पढ़ें