Madhya Pradesh: CM मोहन यादव की सुरक्षा बढ़ाई गई; 3 DSP और होंगे तैनात, सिक्योरटी में हुई थी चूक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा बढ़ाई गई.
CM Mohan Yadav Security: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 3 डीएसपी और तैनात किए जाएंगे, जबकि पहले से सुरक्षा में लगे एक डीएसपी को हटाया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगने वाले पुलिस अधिकारियों का कोटा भी पूरा हो जाएगा.
गृह विभाग ने जारी किए आदेश
मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 3 डीएसपी और तैनात होंगे. हालांकि सीएम की सुरक्षा में पहले से लगेहुए एक डीएसपी को हटाया जाएगा. डीएमपी भैयालाल प्रजापति को डीएसपी मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें; धान खरीदी घोटाला में EOW की कार्रवाई; 25 टीमों की 12 जिलों में छापेमारी, 20 हजार क्विंटल की हेराफेरी
इन नए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक डीएसपी को हटाकर तीन नए डीएसपी की पोस्टिंग की है. इन नए अधिकारियों में कर्णिक श्रीवास्तव, सौरभ रत्नाकर और हेमेंद्र सूर्यवंशी का नाम शामिल है. कर्णिक श्रीवास्तव पहले दतिया के भांडरे के एसडीओपी पद पर तैनात थे, जिन्हें अब उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री के पद पर पोस्टिंग दी गई है. वहीं पन्ना के पवई में एसडीओपी सौरभ रत्नाकर और इंदौर में तैनात हेमेंद्र सूर्यवंशी को भी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है.
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में दिखी थी चूक
फरवरी महीने में में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. मुख्यमंत्री उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान एक संदिग्ध युवक सुरक्षा को तोड़कर मुख्यमंत्री के पास पहुंच गया था. लेकिन समय रहते मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी नितेश भार्गव की ने आरोपी युवक को पकड़ लिया.