MP: शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद हटाए गए सीहोर के DFO, आदिवासियों ने केंद्रीय मंत्री से की थी शिकायत

एक दिन पहले वन अपराध के मामले दर्ज करने को लेकर आदिवासियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. आदिवासियों ने केंद्रीय मंत्री से वन विभाग के अधिकारी की शिकायत की थी, इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की थी.
File Photo

File Photo

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की नाराजगी के बाद सीहोर के DFO मगन सिंह डाबर को हटा दिया गया है. मगन सिंह डाबर को वन मुख्यालय में अटैच किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर वन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

आदिवासियों ने केंद्रीय मंत्री से की थी शिकायत

सीहोर में एक दिन पहले वन अपराध के मामले दर्ज करने को लेकर आदिवासियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. आदिवासियों ने केंद्रीय मंत्री से वन विभाग के अधिकारी की शिकायत की थी, इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मगन सिंह डाबर को हटा दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने दी थी चेतावनी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर के दौरे पर थे. यहां बड़ी संख्या में आदिवासी साज के लोग कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और अभयारण्य को निरस्त करने की मांग की. आदिवासियों ने बताया कि सीहोर में हमारे जनजाति समाज के लगभग 200 गांव में 2 लाख जनसंख्या रहती है. लेकिन वन विभाग और वन विकास निगम आए दिन 25 से 30 वर्ष पुरानी कृषि भूमि पर नया अतिक्रमण बताकर कार्रवाई कर रहा है.

आदिवासियों की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा था कि जो फॉरेस्ट विभाग में जो लोग सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ये किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के ससुराल से बैग मिला, ज्वेलरी और लैपटॉप छिपाकर रखने की जानकारी

ज़रूर पढ़ें