Sehore में पुलिस पर हमला, ASI गंभीर रूप से घायल, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान, जानें है क्या मामला
सीहोर: आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला, एक ASI घायल
Sehore News: मध्य प्रदेश में पुलिस पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सीहोर जिले के खेरी गांव में पुलिस पर आरोपियों ने हमला किया. इस हमले में एक ASI घायल हो गए हैं. पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. बाकी पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से भागकर जान बचाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
क्या है पूरा मामला?
सीहोर जिले के इछावर पुलिस थाना अंतर्गत आरोपियों द्वारा पुलिस के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है. जिसमें घर में तोड़फोड़ कर रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर ही आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसमें एक ASI गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि अन्य जवानों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. घायल ASI को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खाली घर देखकर आरोपियों ने की तोड़फोड़
जानकारी के अनुसार कमलेश ने पिछले दिनों गांव गेरूखान, थाना बिलकिसगंज की एक महिला से कोर्ट मैरीज कर उसे अपने गांव खेरी ले आया था. इस मामले की जानकारी जब महिला के परिजनों को लगी तो वह शनिवार की रात 11 बजे गांव खेरी पहुंचे. इसी दौरान मामले की भनक लगते ही युवक और उसके परिजन डरकर घर छोड़कर भाग गए. आरोपियों ने घर को सूना देखकर उसमें तोड़कर करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: Sagar के मंदिर में गैर-ब्राह्मणों की एंट्री पर रोक, हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, तैनात की गई पुलिस
ASI रामनारायण धुर्वे, दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे. इसी दौरान आरोपी हेमराज, विशाल , गजराज, राहुल और भूरा ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें ASI गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी जवानों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.
5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इछावर पुलिस थाने के टीआई ब्रजेश कुमार ने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.