रेलवे स्टेशन पर सांसद आलोक शर्मा ने साफ की गंदगी, सुपरवाइजर को फटकारा, बोले- जरुरत पड़े तो जुर्माना लगाएं

Sehore News: सांसद ने सुपरवाइजर से कहा कि कोई रेलवे स्टेशन पर पान थूकता पाया जाए तो उस पर जुर्माना लगाइए. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माने का प्रावधान है. इसका ध्यान रखना होगा
MP Alok Sharma cleaned Sehore railway station with a mop

सांसद आलोक शर्मा ने सीहोर रेलवे स्टेशन पर पोछे से की सफाई

Sehore News: भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद आलोक शर्मा गुरुवार को सीहोर दौरे पर थे. जहां वे सीहोर रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन के प्लेटफॉर्म और फुट ओवर ब्रिज पर गंदगी देखकर सफाई में जुट गए. उन्होंने पोछा लेकर दीवार से पान की पीक साफ की. उनके साथ सीहोर विधायक सुदेश राय भी मौजूद रहे. गंदगी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों को फटकारा भी और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा.

बोर्ड की गंदगी साफ की, विधायक ने पानी से धोया

गुरुवार को सांसद आलोक शर्मा सीहोर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने फुटओवर ब्रिज की दीवार पर जमा गंदगी और पान की पीक को पोछे से साफ किया. एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वे सीहोर विधायक से कहते नजर आ रहे हैं कि पानी डालिए. सुदेश राय ने मग से पानी डालकर बोर्ड और दीवार को धोया.

सुपरवाइजर को लगाई फटकार

स्टेशन में गंदगी को देखकर सुपरवाइजर को सांसद ने फटकार लगाई. कहा कि ज़ीने और रेलिंग पर धूल जमा हो रही है. उसको साफ कराइए. उन्होंने आगे कहा कि सीहोर में इतना प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम बन गया है. यहां स्टेशन आने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. शौचालय को साफ कराइए, यहां फिनाइल की व्यवस्था भी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: रिवर्स गियर लगाकर महिला ने दौड़ाई कार; तोड़फोड़ मचाते हुए दुकान में घुसी, जानें आगे क्या हुआ?

थूकता पाया जाए तो जुर्माना लगाइए

सांसद ने सुपरवाइजर से कहा कि कोई रेलवे स्टेशन पर पान थूकता पाया जाए तो उस पर जुर्माना लगाइए. सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर जुर्माने का प्रावधान है. इसका ध्यान रखना होगा.

अच्छे कर्मचारी-अधिकारियों को आगे बढ़ाएंगे

मीडिया से बात करते हुए सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी अच्छा काम करेंगे हम उन्हें आगे बढ़ाएंगे. वहीं जो अच्छे से काम नहीं करेगा, उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें