मरे हुए इंसान को सांप ने 30 बार डसा!, मुआवजे की आड़ में पैसे का खेल, गबन किए 11 करोड़ रुपये

Seoni News: सिवनी से एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सांप ने मरे हुए इंसानों को बार-बार काटा. मुआवजे के नाम पर अधिकारियों ने 11 करोड़ का गबन कर दिया. इस मामले में 46 अधिकारी-कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है
Symbolic picture

सांकेतिक तस्वीर

Seoni News: मध्य प्रदेश के बारे में कहा जाता है कि सबसे अजब है, सबसे गजब है. यहां होने वाले घोटाले भी उतने ही अजीबोगरीब हैं. सिवनी से एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सांप ने मरे हुए इंसानों को बार-बार काटा. मुआवजे के नाम पर अधिकारियों ने 11 करोड़ का गबन कर दिया. प्रशासन ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है और कई अधिकारी-कर्मचारियों की संदिग्ध स्थिति को जांचा जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

सिवनी जिले के केवलारी में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. जहां रमेश नाम के व्यक्ति को 30 बार सांप ने डसा, जिसके बाद उसे सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखाया गया. वहीं राम नाम के व्यक्ति को 19 बार सांप ने काटा उसे भी मरा हुआ दिखाया गया. इसके अलावा 47 लोगों को मृत दिखाकर 11 करोड़, 34 लाख रुपये गबन किए गए. आपको बता दें कि सरकार सर्पदंश से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

46 आरोपियों के नाम आए सामने

जबलपुर के वित्त और कोष विभान ने जांच में पाया कि सर्पदंश के नाम पर सिवनी के केवलारी में घोटाला हुआ है. इस मामले में 46 अधिकारी-कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है. इनमें 6 तहसीलदार और एक SDM अमित सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. इसके साथ ही सहायक ग्रेड-3 अधिकारी सचिन सहायक को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: सरकारी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव! अपनाया जाएगा PSC वाला फॉर्मूला, इन परीक्षाओं पर लागू होंगे नियम

ये घोटाला साल 2019 से 2022 तक चला. जिन व्यक्ति की मौत हुई, उनके फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करके घोटाले को अंजाम दिया गया.

ज़रूर पढ़ें