Kuno National Park में दिखी चीतों की अठखेलियां करते शानदार तस्वीर, आप भी देख लीजिए
कूनो नेशनल पार्क में दिखे अठखेलियां करते हुए चीते
Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क चीतों के लिए जाना जाता है. यहां इन चीतों को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. अब पार्क में प्रदेश और देश से पर्यटकों की आवक शुरू हो गई है. टूरिस्ट चीतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 3 से 4 चीते शिवलिंग के आसपास घूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चीता भगवान शिव को नतमस्तक होकर प्रणाम कर रहा है. विस्तार न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कैमरे में कैद हुई अनोखी तस्वीर
कूनो नेशनल पार्क में लगातार खुले जंगल में चीतों को छोड़ने के बाद पर्यटकों की आवक बढ़ चुकी है. वहीं रोजाना पर्यटक कूनो नेशनल पार्क में चीतों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं पार्क में चीतों का दीदार करने के दौरान पर्यटक नए-नए वीडियो चीतों की बनाकर इंजॉय कर रहे हैं. बीते रोज कूनो नेशनल पार्क में पर्यटक के रूप में भ्रमण करने गए पर्यटक निवेद यादव ने चीतों का दीदार तो किया और साथ ही चीतों की अद्भुत तस्वीरें भी कैमरे में कैद की.
चर्चा का विषय तो वो तस्वीर बनी कि जिसमें चीता भगवान भोले शंकर के शिवलिंग के सामने बैठकर उनको प्रणाम कर रहा है. मंदिर पर ढोक दे रहा है. इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कहीं ना कहीं भगवान के प्रति जानवर भी भक्ति भावना रखते हैं. नेशनल पार्क में निवेद यादव ने यह तस्वीर कैमरे में कैद करने के दौरान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी जारी की है. इसके बाद वीडियो चर्चा का विषय बना है.
12 चीते खुले जंगल में घूम रहे हैं
नेशनल पार्क में 12 चीते खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं. सबसे खास बात तो यह है कि कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. हालांकि मादा चीता ज्वाला और चार शावक अहेरा गेट पर विचरण कर रहे हैं और लगातार चारों शावक अपनी मां के साथ शिकार कर रहे हैं. लगातार नई-नई तस्वीर मादा चीता ज्वाला और चार शावकों के सामने आ रही हैं. पार्क में फिलहाल सभी चीते स्वस्थ हैं और जो खुले जंगल में चीते विचरण कर रहे हैं. वह दर्शकों का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह पर भड़के मिर्ची बाबा, बोले- जेल से बाहर आने में मेरा साथ नहीं दिया, राजनीति से संन्यास ले रहा हूं
पर्यटक ने शेयर किए अपने अनुभव
पर्यटक निवेद यादव ने बताया कि यह नजारा हमारे लिए बहुत सुखद और अनुभव भरा रहा है. कूनो नेशनल पार्क में लगातार चीतों के साथ अन्य जानवर भी दिखाई दे रहे हैं.