MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की ठंड, इंदौर में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
MP Mausam Alert: बीती रात इंदौर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले एक दशक में सबसे कम है. वहीं पचमढ़ी में तापमान 4.8 डिग्री रहा.
मौसम समाचार
MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड लगातार कहर बरपा रही है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश का पारा 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है. इंदौर इस समय प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी ज्यादा ठंड झेल रहा है. बीती रात शहर का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले एक दशक में सबसे कम है. वहीं पचमढ़ी में तापमान 4.8 डिग्री रहा.
प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर का असर
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, सीहोर, शाजापुर और राजगढ़ जिलों में शीतलहर अपना असर दिखाएगी. भोपाल में तो लगातार छह दिन से कोल्ड वेव चल रही है. इससे पहले गुरुवार को भोपाल, इंदौर, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ भी शीतलहर की चपेट में रहे, जबकि शहडोल में दिन भर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही.