MP Weather Update: एमपी में ‘बर्फीली’ ठंड का प्रकोप, नौगांव में पारा 1 डिग्री पहुंचा, 4 शहरों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट

MP Weather Update: पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. शहडोल जिले में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला. वहीं, भोपाल, सीहोर , खंडवा, रतलाम, उज्जैन, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा और दतिया में शीतल दिन (कोल्ड डे) रहा.
Severe cold wave grips Madhya Pradesh: Mercury drops to 1 degree in Nowgong.

गाड़ी की सीट पर जमी बर्फ

MP Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में भयंकर सर्दी का दौर जारी है. शीत लहर और कोहरे की मार के बाद अब लोग ‘बर्फीली’ सर्दी का सामना कर रहे हैं. छतरपुर जिले के नौगांव में न्यूनतम पारा 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. एमपी का सबसे कम तापमान यहीं रिकॉर्ड किया गया. वहीं, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में पेड़-पौधों की पत्तियों, टू-व्हीलर के सीट, फोर-व्हीलर के कांच और छत, यहां तक की घास में पड़ी ओस की बूंद भी जम गई.

भोपाल-उज्जैन में रहा कोल्ड डे रहा

पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. शहडोल जिले में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला. वहीं, भोपाल, सीहोर , खंडवा, रतलाम, उज्जैन, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा और दतिया में शीतल दिन (कोल्ड डे) रहा. ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, भोपाल, इंदौर, दमोह, सागर, गुना, नर्मदापुरम और रायसेन में कोहरे का असर देखने को मिला.

अगले कुछ दिन सताएगी सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान में पंजाब बॉर्डर के पास एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है. ये हिमालय टकराएगा, जिसकी वजह से बारिश हो सकती है. इसका असर मध्य प्रदेश पर भी देखने को मिल सकता है. इसी कारण सर्दी और बढ़ सकती है.

दतिया समेत 4 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

IMD के अनुसार ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना और निवाड़ी में घना कोहरा छाया रहेगा. इन शहरों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दतिया, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ के लिए कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है.

अधिकतम तापमान छिंदवाड़ा में रहा

शहडोल जिले के कल्याणपुर में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है, यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दतिया में 4.4 डिग्री, राजगढ़ और खजुराहो में 5.4, मुरैना और बालाघाट के मलाजखंड में 5.5 और उमरिया में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश का अधिकतम तापमान छिंदवाड़ा में 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में 75 साल की बुजुर्ग को CBI अधिकारी बनकर ‘डिजिटल’ अरेस्ट किया, बेटी ने साइबर सेल को कॉल करके ठगी से बचाया

भीषण ठंड से कैसे करें बचाव?

  1. घर से बाहर निकलने पर जैकेट, स्वेटर, गर्म कपड़े आदि पहनें. कान और सिर को ढंककर रखें. पैरों में चप्पल और सैंडल की जगह जूते पहनें.
  2. घरों के अंदर गर्माहट बनाए रखने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें. बाहर अलाव ताप सकते हैं.
  3. समय-समय पर पानी पीते रहिए, इससे आपका शरीर हाइड्रेटेड रहता है.
  4. गर्म पेय पदार्थ जैसे – चाय, हल्दी वाला दूध, सूप आदि पी सकते हैं.
  5. बिना जरूरत घरों से बाहर ना निकलें, व्यायाम, कसरत और योग कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें