Indore News: इंदौर में लव जिहाद का मामला, युवती से छेड़छाड़ करने वाले शादाब की चप्पलों से पिटाई

Indore News: इंदौर में ट्रक ड्राइवर शादाब अली ने आदिवासी युवती को फोन और मैसेज कर परेशान किया और शारीरिक संबंध का दबाव डाला. हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पकड़कर उसकी चप्पलों से पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.
indore love jihad case

इंदौर लव जिहाद मामला

Indore News: इंदौर शहर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. ट्रक ड्राइवर शादाब अली नाम का युवक एक आदिवासी युवती को लगातार फोन और मैसेज कर परेशान कर रहा था. आरोप है कि वह युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाल रहा था.युवती ने जब यह बात हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को बताई तो उन्होंने शादाब को पकड़ लिया.

कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही उसकी चप्पलों से पिटाई करवाई और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई के बाद शादाब युवती के पैर पकड़कर माफी मांगता दिखा. पुलिस जांच में सामने आया है कि शादाब पहले भी लव जिहाद के मामले में सीहोर जेल में तीन महीने बंद रह चुका है. इतना ही नहीं, उसका भाई मोहम्मद अली भी जबलपुर में लव जिहाद के केस में जेल काट चुका है.

ये भी पढे़ं- सरगुजा में ‘लव जिहाद’, क्लास 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने कहा- गणेश पूजा में जाने से मना करता था अरमान

जानकारी के अनुसार, शादाब के मोबाइल फोन से कई हिंदू लड़कियों के साथ की गई आपत्तिजनक चैट भी मिली हैं. फिलहाल आजाद नगर पुलिस ने आरोपी शादाब अली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

युवती ने ली करणी सेना की मदद

करणी सेना की मदद से एक युवती को परेशान कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उसे एक अनजान नंबर से मैसेज आने शुरू हुए. आरोपी ने शुरुआत में अपनी पहचान छिपाई और इंस्टाग्राम पर भी कोई फोटो नहीं लगाई. इसके बाद वह लगातार युवती को मैसेज भेजकर परेशान करता रहा. आखिरकार पीड़िता ने करणी सेना के सदस्य मानसिंह राजवंश को पूरी घटना बताई. जिसके बाद गुरुवार दोपहर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने युवती के साथ आरोपी को मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही वह मिलने पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूला

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शादाब अली पिता मुनव्वर अली, निवासी सेमलपानी, नसरुल्लागंज बताया. वह ट्रक चालक का काम करता है. आरोपी ने बताया कि उसके भाई मोहम्मद अली ने कुछ समय पहले जबलपुर की एक हिन्दू युवती को फंसाया था और उसे सिखाया था कि हिन्दू लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने से “सवाब” मिलेगा और समाज में इज्जत बढ़ेगी. इसी सोच के चलते आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर युवतियों को मैसेज करता और उन्हें फंसाने की कोशिश करता रहा.

पहले भी हो चुके आपराधिक मामले

पुलिस के अनुसार, शादाब अली पहले भी इसी तरह के मामले में सीहोर जेल में तीन महीने की सजा काट चुका है. भाई की उकसाहट और मानसिकता के चलते वह बार-बार ऐसी हरकतों को अंजाम देता रहा. लेकिन इस बार इंदौर की युवती के साहस और करणी सेना की तत्परता से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया.

ज़रूर पढ़ें