‘शाहरुख खान बांग्लादेश के खिलाड़ियों को IPL में खरीद रहे और वहां हिन्दुओं पर…’, बीजेपी सांसद का एक्टर पर हमला
सांसद अनिल फिरोजिया ने शाहरुख खान पर साधा निशाना
Ujjain News: उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने क्रिकेट महासंग्राम के मुद्दे पर शाहरुख खान और बांग्लादेश सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि यदि बांग्लादेशी क्रिकेट टीम बहिष्कार करती है तो करे, उसकी इतनी औकात नहीं है कि भारत को कोई नुकसान पहुंचा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार के रहमोकरम पर पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकारें फलती-फूलती रही हैं, लेकिन जब से भारत ने समर्थन में हाथ खींचा है, तब से ये देश कटोरा लेकर दुनिया भर में घूम रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे में चींटी के बराबर भी हैसियत न रखने वाला बांग्लादेश भारत को धमकी दे रहा है कि वह क्रिकेट नहीं खेलेगा. सांसद ने कहा कि खेलना हो तो खेलो, नहीं खेलना हो तो मत खेलो, कोई तुम्हें भारत आकर खेलने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है.
सांसद ने शाहरुख खान पर साधा निशाना
अनिल फिरोजिया ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदू धर्म के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं, हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं और लोग मारे जा रहे हैं. इसके बावजूद उनके देश के खिलाड़ियों को आईपीएल में करोड़ों रुपये में खरीदा जा रहा है, जो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान इतने बड़े फिल्म अभिनेता होकर भी ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं, यह समझ से परे है.
बांग्लादेशी खिलाड़ियों का बहिष्कार करना चाहिए – सांसद
सांसद ने बांग्लादेश सरकार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि उसकी इतनी हैसियत नहीं है कि वह हिंदुस्तान के बारे में टीका-टिप्पणी करे. क्रिकेट के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ियों का बहिष्कार किया जाना चाहिए. जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर नरसंहार और हमले होते रहेंगे, तब तक भारत को बांग्लादेश से किसी भी तरह का खेल प्रेम नहीं रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेटरों को भारत में आकर खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.