MP News: शहडोल में विधायक का मौसा बनकर ठगी, जमीन दिलाने के नाम पर 1.10 लाख रुपये का लगाया चूना
शहडोल: आरोपी ने बीजेपी विधायक का मौसा बनकर की 1.10 लाख रुपये की ठगी
MP News (कैलाश लालवानी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में एक अजब-गजब ठगी का मामला सामने आया है. जहां खुद को बीजेपी विधायक शरद कोल का रिश्ते का मौसा बताने वाले एक व्यक्ति ने एक हलवाई से जमीन दिलाने के नाम पर 1.10 लाख रुपये ठग लिए. अब यह मामला ना केवल थाने की फाइलों में दर्ज हो गया है, बल्कि विधायक तक पहुंच कर राजनीतिक गलियारों में हलचल भी पैदा कर दी है.
विधायक से की शिकायत
पुलिस थाना ब्यौहारी क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार हलवाई से स्थानीय निवासी मान सिंह ने कहा कि वह ब्यौहारी के भाजपा विधायक शरद कोल का रिश्ते का मौसा है, और उसकी पहुंच से वह आदिवासी जमीन बेहद सस्ते में दिला सकता है. विश्वास में आकर प्रमोद हलवाई ने 1.10 लाख रुपये दे दिए, कुछ दिन बाद जब जमीन की बात ठंडी पड़ने लगी और बहानेबाजी शुरू हुई, तब प्रमोद को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है.
शुरुआत में प्रमोद ने मामले की शिकायत थाना ब्यौहारी में दर्ज कराई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वह सीधे विधायक शरद कोल के दरबार में अपनी आपबीती लेकर पहुंच गया. विधायक को जब यह पता चला कि कोई व्यक्ति खुद को उनका रिश्तेदार बताकर ठगी कर रहा है, तो वे भी चौंक उठे, विधायक शरद कोल ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्यौहारी थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
बीजेपी विधायक ने की अपील
बीजेपी विधायक शरद कोल ने ऐसी घटनाओं से सावधान रहने की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह मामला सिर्फ एक आर्थिक धोखाधड़ी नहीं, बल्कि सत्ता की छवि का दुरुपयोग कर लोगों को फंसाने की नई चाल है. मान सिंह जैसे लोग आम लोगों की सरलता और नेताओं की लोकप्रियता का फायदा उठाकर ठगी की नई स्कीमें चला रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहे.