Shahdol News: टीचर को चाय लेने भेज एक साल में बैंक कर्मचारी ने ठग लिए 40 लाख, पुलिस ने लिया एक्शन

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने एक टीचर को चाय लेने के भेज उससे करीब 40 लाख रुपए ठग लिए. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आउटसोर्स कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.
shahdol news

शहडोल न्यूज

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने टीचर से 40 लाख रुपए ठग लिए. कर्मचारी कभी शिक्षक के मोबाइल से पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करता, कभी ATM से पैसे निकालता तो कभी चेक के जरिए. इसके बाद घर उसके घर पहुंचता और मोबाइल से मैसेज डिलीट देता. जानें पूरा मामला-

चाय पीने के बहाने 40 लाख रुपए की ठगी

मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है. यहां गढ़ी के पास रहने वाले महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलाब हलवाई के साथ एक निजी बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी ने 40 लाख रुपए की ठगी की है. आरोपी ने पहले शिक्षक को विश्वास में लिया. इसके बाद उसके घर आने-जाने लगा. उसके घर पर आकर चाय पीने के बहाने शिक्षक के मोबाइल का उपयोग कर अपने दोस्त के खाते में पैसा ट्रांसफर करता और इस तरह एक साल में करीब 40 लाख रुपए ठग लिए.

जानें पूरा मामला

प्रधानाध्यापक गुलाब हलवाई ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि एक निजी बैंक में आने-जाने के दौरान उनकी पहचान बैंक में काम करने वाली ज्योति मिश्रा नाम की युवती से हुई. कुछ दिन बाद ज्योति अपने एक बैंक कर्मचारी साथी वरुण मिश्रा के साथ उनके घर आकर एक आवश्यक दस्तावेज लेकर निजी बैंक का खाता खोलकर चली गई. इस दौरान खुद को बैंक का कर्मचारी बताने वाले वरुण मिश्रा ने शिक्षक का विश्वास जीत लिया और अक्सर उनके घर आने जाने लगा.

ये भी पढ़ें- MP News: CM मोहन यादव ने किया योग, उज्जैन को दी 91.76 करोड़ के फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज की सौगात

पैसे ट्रांसफर कर मैसेज डिलीट कर देता था आरोपी

आरोपी वरुण ने शिक्षक की पत्नी की ऑनलाइन FD कराने के नाम पर उनका मोबाइल, ATM और चेक बुक ले लिया. वह अक्सर घर आकर पहले चाय की डिमांड करता. जब शिक्षक चाय लेने चले जाते तो उनके मोबाइल से रीवा के रहने वाले अपने दोस्त अमित गौतम के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता. इसके बाद मोबाइल पर आए मैसेज को डिलीट कर देता था.

कभी ऑनलाइन तो कभी ATM

आरोपी ने कभी मोबाइल से ऑनलाइन, कभी ATM तो कभी चेक बुक से एक साल में करीब 40 लाख रुपए ठग लिए. अपने साथ हुए फ्रॉड के बारे में जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक गुलाब हलवाई ने सोहागपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: ग्वालियर और रीवा में नगरीय निकाय वार्ड उपचुनाव का रिजल्ट घोषित, जानें किसने हासिल की जीत

आरोपी गिरफ्तार

शिकायत मिलने पर सोहागपुर पुलिस ने वरुण और अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए इस घटना के मास्टर माइंड वरुण को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा उसके साथी अमित की तलाश की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें