एमपी का अजब-गजब पेंट घोटाला! 4 लीटर पेंट पोतने के लिए लगे 168 मजदूर और 65 मिस्त्री, बिल हो रहा वायरल
शहडोल पेंट घोटाला
Shahdol Paint Scam (कैलाश लालवानी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के शहडोल से अजब-गजब पेंट घोटाला सामने आया है. जहां ब्यौहारी विधान सभा के ग्राम सकंदी और निपानिया गांव के स्कूलों में 168 मजदूर और 65 मिस्त्री ने काम किया, और भुगतान भी हो गया. अब इसका बिल सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
घोटाले का बिल हो रहा वायरल
ब्यौहारी के सकंदी गांव में स्थित हाई स्कूल के लिए 4 लीटर पेंट की खरीदी गई. जिसकी कीमत 784 रुपये बताई गई, लेकिन इसकी पुताई के लिए 168 मजदूरों और 65 राज मिस्त्री को काम पर लगाया गया. अब इसका बिल भी वायरल हो रहा है, जिसकी राशि 1,06,984 रुपये है, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची के द्वारा राशि जारी की गई.
20 लीटर पेंट की पुताई के लिए 2.31 लाख का बिल
इसी तरह का घोटाला निपनिया से सामने आया है. जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 20 लीटर पेंट की पुताई के लिए 275 मजदूरों एवं 150 राज मिस्त्री लगाए गए. इसके लिए 2.31 लाख रुपये का बिल लगाया गया.
ये भी पढ़ें: MP Monsoon: प्रदेश में भारी बारिश का कहर, मंडला-डिंडोरी में बाढ़ जैसे हालात, 28 जिलों में वर्षा का अलर्ट
दोनों गांवों में एक ही ठेकेदार
दोनों गांवों के स्कूलों में पुताई के लिए एक ही ठेकेदार को जिम्मेदारी दी गई थी. सुधाकर कंस्ट्रक्शन, ग्राम पंचायत ओदारी, तहसील ब्यौहारी का संलग्न है. निपानिया गांव में स्कूल के प्राचार्य ने 4 अप्रैल 2025 को बिल को मंजूरी दे दी थी. जबकि सुधाकर कंस्ट्रक्शन ओदारी तहसील ब्यौहारी द्वारा 5 मई 2025 को देयक तैयार किया गया अब प्रश्न यह उठता है कि एक महीना पहले ही प्राचार्य निपनिया द्वारा एक माह पहले उक्त बिल को सत्यापित कर दिया .