Shahdol: एमपी में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, ASI को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मारा, जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना
MP News: मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शहडोल जिले में शनिवार को एक पुलिसकर्मी को रेत माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद मोहन सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने दबोचा
जानकारी के मुताबिक, घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास की है. शनिवार रात एएसआई महेंद्र बागरी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ एक फरार वारंटी को पकड़ने जा रहे थे. तभी हेलीपैड के पास अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि एएसआई बागरी ने ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया. लेकिन, चालक उनपर ट्रैक्टर चढ़ाकर फरार हो गया. वहीं, घटना पर एडीजी शहडोल डीसी सागर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
एडीजी शहडोल डीसी सागर ने कहा, “एएसआई महेंद्र बागरी और उनकी टीम वारंट लेकर आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी, जहां एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया. ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि ट्रैक्टर मालिक का बेटा भी इसमें शामिल था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आईपीसी की धारा 302/34, 414, 379 और खनन के विभिन्न अधिनियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.”
#WATCH | ADG Shahdol, DC Sagar says, “One ASI, Mahendra Bagri and his team went to arrest the accused with a warrant, where the ASI was run over by a tractor. The driver of the tractor has been arrested and an inquiry is on. In the inquiry, it was revealed that the son of the… pic.twitter.com/CwJinGnNdi
— ANI (@ANI) May 5, 2024
जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “शहडोल में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अब ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी को भी कुचल दिया है. इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव राजनीतिक दुर्भावना से एफआईआर करवाने जैसा शौक यदि माफिया के खिलाफ भी हो जाए, तो कुछ हद तक तो ऐसी हत्याएं रोकी जा सकती हैं. शर्म इस बात की है कि गृह मंत्री के रूप में अब आपको शर्म भी नहीं आ रही है. पद पर बने रहने का आपका यह शौक, बेकसूर परिवारों को कब तक शोक में डूबने के लिए मजबूर करेगा?”
#शहडोल में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अब ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी को भी कुचल दिया है! इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई है!@DrMohanYadav51 जी,
राजनीतिक दुर्भावना से #FIR करवाने जैसा शौक यदि माफिया के खिलाफ भी हो जाए, तो कुछ हद तक… pic.twitter.com/eQxV5dV4Mr— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 5, 2024