Sheopur: घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते हो गई मौत, शादी से पहले मातम में बदली खुशियां
श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आए हार्ट अटैक से मौत हुई
Sheopur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर (Seopur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी में दूल्हे को घोड़ी पर बैठे-बैठे हार्ट अटैक आ गया और स्टेज पर पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. खुशियों से पहले ही पूरा माहौल मातम में बदल गया.
पहले डीजे पर डांस, फिर मौत की दस्तक
श्योपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां जिसमें दिखाई दे रहा है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठा है. घोड़ी पर बैठे-बैठे उसे हार्ट अटैक आ जाता है. उसकी मौत हो जाती है. पूरा मामला कुछ इस तरह है कि बारात जैसे ही वधु पक्ष के घर पहुंची. यहां द्वारचार की रस्म निभाई गई. इसके बाद दूल्हे ने अपने साथी, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ डीजे पर डांस किया. जैसे वह स्टेज पर जाने के लिए फिर से घोड़ी पर चढ़ा तो उसे हार्ट अटैक आ गया. वह बेहोश हो गया.
डॉक्टर ने दूल्हे को मृत घोषित किया
दूल्हे को घोड़े से उतारा गया. उसे सीपीआर दिया गया. जब कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दी तो उसे आनन-फानन में उससे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शादी का पूरा माहौल गम में बदल गया. ये पूरा मामला शुक्रवार यानी 14 फरवरी का बताया जा रहा है.
NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष था दूल्हा
दूल्हे का नाम प्रदीप जाट है. टोनी नाम से भी जाना जाता है. NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष भी थे. बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस के बाद ये घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन के द्वार पहुंचे. वहीं अटैक आया. बारातियों में अफरा-तफरी मची. प्रदीप जाट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेश जाट के भतीजे हैं.