इंदौर में सोनम रघुवंशी का ‘ब्लैक बैग’ क्यों तलाश रही शिलांग पुलिस? सूटकेस की भी हुई जांच
सोनम रघुवंशी (फाइल तस्वीर)
Raja Raghuwanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस लगातार सोनम रघुवंशी के साथ-साथ 4 अन्य आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में रोज कोई ना कोई खुलासे भी हो रहे हैं. हत्याकांड की जांच के लिए गठित SIT ने बुधवार को सोनम के परिजनों से पूछताछ की. शिलांग पुलिस ने सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी और माता-पिता से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि इसी दौरान टीम ने सोनम के घर से एक सूटकेस बरामद किया, जिसकी जांच की जा रही है.
‘काले बैग’ को तलाश रही पुलिस
बुधवार को SIT टीम सोनम रघुवंशी के घर पहुंची. जहां मेघालय पुलिस ने सोनम के परिवार को एक-साथ बैठाकर पूछताछ की. सोनम के परिजनों से शिलांग पुलिस ने लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि घर की पहली मंजिल से एक सूटकेस भी बरामद किया गया. जिसकी बारीकी से जांच की गई. इसके साथ ही पुलिस को एक ब्लैक बैग की तलाश है, जिसे सोनम राजा की हत्या के बाद लेकर भागी थी. पुलिस का मानना है कि इस बैग में इस पूरे हत्याकांड से जुड़े अहम दस्तावेज हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार अबतक इस बैग का पता नहीं चल सका है.
Raja Raghuwanshi Murder : सोनम के भाई गोविंद को पूछताछ के लिए शिलांग ले जा सकती है मेघालय पुलिस
— Vistaar News (@VistaarNews) June 19, 2025
#SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #gazipur #IndoreCouple #indorecouplemissing #VistaarNews #RajaRaghuvanshi #Sonam #Meghalaya pic.twitter.com/WrRyj7wjnC
रेस्टॉरेंट और फ्लैट भी पहुंची शिलांग पुलिस
शिलांग पुलिस ने इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर स्थित उस रेस्टॉरेंट का दौरा किया जहां सोनम और अन्य आरोपियों ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. इसके साथ ही रेस्टॉरेंट मालिक से पूछताछ की. इसके साथ ही SIT की टीम ने उस फ्लैट का दौरा किया, जहां सोनम शिलांग से आकर रुकी हुई थी.
ये भी पढ़ें: MP Covid-19 Case: इंदौर में 12 नए कोरोना केस मिले, 13 रिकवर भी हुए, प्रदेश में 138 कोविड पॉजिटिव मरीज
टीम ने गोदाम और ऑफिस में सर्चिंग की
शिलांग पुलिस की एसआईटी सोनम के भाई गोविंद को लेकर उनके विजय नगर स्थित ऑफिस और लसुड़िया मोरी के कमल विहार स्थित गोदाम पर लेकर पहुंची. टीम ने गोदाम में सर्चिंग की. शिलांग पुलिस के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौजूद रहे. एसआईटी ने गोदाम और ऑफिस के कागजात खंगाले. रुपये के लेन-देन का ब्यौरा भी जांचा. श्री बालाजी एक्सटीरियो के नाम से एचपीएल शीट बनाने का है सोनम के पिता का काम है. सोनम और भाई गोविंद दोनों पिता के काम से जुड़े थे. सूत्रों के अनुसार दावा किया जा रहा है कि सोनम ने यही से कमाए पैसे का इस्तेमाल हत्याकांड में इस्तेमाल किया.