Shivpuri: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो बच्चियां समेत 4 लोगों की मौत
शिवपुरी: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत
Shivpuri News: शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत माढ़ा गणेशखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.
चारों की मौके पर ही मौत
शिवपुरी के माढ़ा गणेशखेड़ा में एक बाइक में सवार होकर 4 लोग कहीं जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी. कार ने बाइक को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतकों में दो बच्चियों के साथ एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल है.
ये भी पढ़ें: भारत में डिजिटल क्रांति की ओर बड़ा कदम, CM साय ने किया पहले AI डेटा सेंटर का भूमिपूजन, जानें क्या होगा फायदा
हादसे के बाद से कार सवार फरार
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. रन्नौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और स्थिति को नियंत्रण में लिया. थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को तुरंत बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसे के बाद से कार चालक फरार है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.