Shivpuri: खनियाधाना में नाव डूबने से 7 लोग लापता, माताटीला बांध में हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
शिवपुरी के माताटीला बांध में नाव पलटने से 7 लोग डूबे
Shivpuri News: मंगलवार को शिवपुरी (Shivpuri) जिले के खनियाधाना पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित माताटीला बांध (Matatila Dam) में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई. इस हादसे में 7 लोग लापता है. इनमें का 3 महिला और 4 बच्चे शामिल थे. वहीं 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. नाव में कुल 15 लोग सवार थे. मौके पर खनियाधाना पुलिस सहित SDOP, SDM जनपद CEO खनियाधाना तहसीलदार और पिछोर पुलिस मौजूद है.
सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे
जानकारी के अनुसार, रजावन गांव के 15 लोग नाव से डेम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. बीच रास्ते में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई. नाव में सवार कई लोग डूबने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन महिलाओं और चार बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ें: MP में बहेंगी दूध और दही की नदियां! मिल्क प्रोडक्शन को लेकर सीएम मोहन यादव ने किया ये बड़ा ऐलान
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया. लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. शिवपुरी एसपी ने बताया कि बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.