Shivpuri News: खेत में खाना खा रही थी महिला, जीभ में मधुमक्खी ने मारा डंक, इलाज के दौरान हुई मौत
शिवपुरी: खाना खा रही महिला के जीभ में मधुमक्खी के डंक मारने से हुई मौत
Shivpuri News: आप भी खुली जगह पर बैठकर खाना खाते हैं तो सावधान हो जाइए. ये आपके लिए जान पर खतरा भी हो सकता है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) से एक मामला सामने आया है. जहां खेत में खाना खा रही महिला को मधुमक्खी (Bee) ने काट लिया. इससे महिला की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
शिवपुरी जिले के भौंती गांव में रविवार यानी 9 फरवरी को रामकुंवर लोधी नाम की महिला खेत में अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खा रही थी. बताया जा रहा है कि जैसी ही महिला ने खाना खाने के लिए मुंह खोला तो मधुमक्खी मुंह के अंदर चली गई. महिला के जीभ में डंक मार दिया.
ये भी पढ़ें: सरकारी विभागों में लगाए जाएंगे ‘प्रीपेड स्मार्ट मीटर’, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश, बकाया भी चुकाना होगा
इसके बाद महिला ने मुंह का खाना उगल दिया. पानी पीकर खाना खत्म किया. कुछ देर बाद रामकुंवर की तबीयत बिगड़ने लगी. महिला के गले में सूजन आ गई और मुंह से झाग निकलने लगा. महिला की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे मानपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां इलाज की उचित व्यवस्था न मिलने पर उसे शिवपुरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप
मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महिला के इलाज में हीलाहवाली की गई. इससे महिला को सही समय पर इलाज नहीं मिला. इस कारण मौत हुई. परिजनों ने महिला का पोस्टमार्टम करवाने से भी मना कर दिया. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.