Shivpuri: सड़क हादसे में भाई-बहन समेत 3 की मौत, रॉन्ग साइड से आ रहे पिकअप और बाइक की सामने से टक्कर

अंकित अपने चचेरे भाई और बहन को बाइक पर बिठाकर झांसी ले जा रहा था. जहां उन्हें किसी कार्यक्रम में शामिल होना था. तभी पिकअप ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों की मौत हो गई.
Three people including a brother and sister died in a road accident in Shivpuri.

शिवपुरी में सड़क हादसे में भाई-बहन समेत 3 लोगों की मौत हो गई.

Shivpuri Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन समेत 3 लोगों की मौत हो गई. बाइक और रॉन्ग साइड से आ रहे तीन पहिया लोडिंग वाहन की आमने सामने की टक्कर के कारण हादसा हुआ. टक्कर के बाद लोडिंग वाहन भी पलट गया. हादसे में युवक और उसके चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला करैरा थाना क्षेत्र के एनएच 27 महूअर पुल का है. यहां अंकित(28) अपने चचेरे भाई अशोक राय (20) और अपनी चचेरी बहन वैष्णवी (18) के साथ एक बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें अंकित और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल वैष्णवी को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: जबलपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 25 यात्री घायल; बस ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

झांसी जा रहे थे तीनों

जानकारी के मुताबिक अंकित राय खोड़ चौकी क्षेत्र के वीरा गांव का रहने वाला था और शिवपुरी न्यायालय में क्लर्क के पद पर तैनात था. अंकित अपने चचेरे भाई और बहन के साथ झांसी के बल्लमपुर में अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें