Shivpuri: परिवार के भरण-पोषण में दिक्कत आती है…शराब सस्ती करा दो, जनसुनवाई में फरियादी की अजीबोगरीब मांग

Shivpuri News: सोमवार यानी 10 फरवरी को शिवपुरी के कोलारस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई में एक अजीबो गरीब मांग सामने आई. कोलारस कस्बे के जेल रोड निवासी नन्हे यादव ने शराब की कीमत कम करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है
Shivpuri: Strange demand of the complainant in the public hearing of Jyotiraditya Scindia

शिवपुरी: ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में फरियादी की अजीब मांग

Shivpuri News: जनसुनवाई में इंसान अपनी शिकायत लेकर जाते हैं. अपनी समस्याओं को नेता, मंत्री और विधायकों के सामने रखते हैं. उनसे उम्मीद करते हैं उनको राहत मिले. शिवपुरी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जनसुनवाई में आए एक शिकायतकर्ता ने शराब सस्ती करने के लिए आवेदन दिया. आवेदनकर्ता ने कहा कि परिवार के भरण-पोषण में दिक्कत आ रही है. इसलिए शराब सस्ती की जाए.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मांग

सोमवार यानी 10 फरवरी को शिवपुरी के कोलारस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई में एक अजीबो गरीब मांग सामने आई. कोलारस कस्बे के जेल रोड निवासी नन्हे यादव ने शराब की कीमत कम करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

नन्हे यादव ने अपने आवेदन में लिखा कि वे मजदूरी करते हैं. दिनभर की थकान के बाद रात में आराम और नींद के लिए शराब का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन शराब महंगी होने के कारण उनकी आधी मजदूरी इसी में चली जाती है. जिससे परिवार के भरण-पोषण में दिक्कतें आती हैं.

ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Controversy मामले में BJP विधायक गोलू शुक्ला का विवादित बयान, बोले- रणवीर इंदौर आया तो जूते मारेंगे

उन्होंने मंत्री सिंधिया से शराब की कीमतें कम कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश देने की अपील की. इस अनोखी मांग को सुनकर जन सुनवाई में मौजूद लोग हैरान रह गए. हालांकि, प्रशासन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन नंन्हे यादव की अजीबो गरीब मांग का आवेदन वायरल हो रहा हैं.

‘गुना-शिवपुरी रेलवे लाइन बन सकती है, तो ये क्यों नहीं’

नन्हे यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से शिवपुरी रेलवे लाइन बनवा सकते हैं तो शराब के दाम सस्ते कैसे नहीं कर सकते है. वो महाराज है जरूर शराब के दाम सस्ती करवाएंगे.

ज़रूर पढ़ें