Shivpuri में ट्रिपल मर्डर: पति, पत्नी और पड़ोसी महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी
Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार को तीन लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. यहां पति, पत्नी और पड़ोस में रहने वाली महिला का शव मिला है. तीनों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए मिले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर
घटना शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र स्थित राऊटोरा गांव की है. यहां एक साथ तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है. सीताराम लोधी (उम्र 76 वर्ष), पत्नी मुन्नी बाई लोधी और पड़ोसी महिला सुरज बाई का शव मिला है. दंपति के शव उन्हीं के घर से बरामद किए गए हैं, जबकि पड़ोसी महिला का शव उसके घर पर मिला है. तीनों शवों के गले में फंदा लगा हुआ है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
सोने-चांदी के जेवर गायब
जानकारी के मुताबिक सीताराम की पत्नी मुन्नी बाई खटिया पर सोती थी. सबसे पहले उसकी हत्या की गई होगी. मुन्नी बाई के कपड़े फटे मिले हैं. साथ ही उनका कान भी कटा हुआ पाया गया है. मुन्नी बाई ने जो सोने-चांदी के जेवर पहने थे वह भी शव से गायब थे.
ये भी पढ़ें- MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2023 का मेंस रिजल्ट, तुरंत ऐसे करें चेक
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर स्थित राऊटोरा गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले जांच शुरू की. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के मुताबिक आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि दंपित की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. अब तक की जांच में दंपति की किसी से दुश्मनी का भी खुलासा नहीं हुआ है.