MP News: रील बनाते समय युवती बोली- लड़कियां खरीदती और बेचती हूं; वीडियो में 2 नाबालिग भी दिखीं, अब मांग रही माफी
शिवपुरी में रील बनाने की सनक में महिला ने कहा कि मैं लड़कियां बेचती और खरीदती हूं.
Shivpuri Woman Viral: रील बनाकर फेमस होने की सनक लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. इसकी बानगी मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देखने को मिली. यहां एक युवती ने रील बनाकर लड़कियों की खरीद-फरोख्त का दावा किया. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो युवती माफी मांगने लगी.
क्या है पूरा मामला…विस्तार से जानें
महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती कह रही है, ‘घमंड है लड़कियां खरीदती और बेचती हूं. वह भी बदरवास से. रील में युवती के साथ 2 नाबालिग लड़कियां भी दिखाई दे रहीं हैं. वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पता लगाते हुए पुलिस युवती के पास पहुंची तो युवती ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मैंने गलती से वीडियो बना दिया था.
ये भी पढ़ें: MP News: प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर भड़के जीतू पटवारी, कहा- इसी जनता के पास जाना पड़ेगा
दूसरा वीडियो जारी कर मांगी माफी
पुलिस के पूछताछ करने के बाद युवती ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया. जिसमें महिला ने कहा कि मुझसे गलती हो गई है. पुलिस से युवती ने बताया कि मुझे रील बनाने की आदत है और मैंने रील में गलती से ऐसा बोल दिया है अब आगे से ऐसी गलती नहीं होगी.
फेमस होने के लिए बनाई रील
इन दिनों रील बनाकर फेसस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं. महिला ने भी फेमस होने के लिए ही इस तरह की रील बनाई है. रील बनाने की आदत लोगों पर लगातार हावी होती चली जा रही है. रील बनाते समय लोग मर्यादा भी भूल गए हैं और जान को जोखिम में डालने से भी नहीं गुरेज कर रहे हैं.
पुलिस बोली- नियम के मुताबिक कार्रवाई होगी
कोलारस पुलिस ने मामले में बयान जारी किया है. पुलिस ने बताया कि युवती से पूछताछ की गई है. पड़ताल में ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, जैसा युवती रील में कहते हुए दिखाई दे रही है. पुलिस का कहना है कि नियम के तहत जो भी होगा युवती पर कार्रवाई की जाएगी.