संसद में धक्का-मुक्की पर भड़के Shivraj Singh, बोले- Rahul Gandhi नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक नहीं, सदन में गुंडागर्दी की…
Shivraj Singh Chouhan: गुरुवार को सुबह-सुबह संसद में हुई धक्का-मुक्की को लेकर दिनभर सियासी पारा हाई रहा. इस धक्का मुक्की में दो BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का दिया. इस मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जमकर भड़के हैं. उन्होंने कहा कि राहुल नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक नहीं हैं.
राहुल गांधी पर भड़के शिवराज सिंह
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा-‘मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं. मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है. लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया. जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता. उनके व्यवहार को देखते हुए मैं ये कह सकता हूं कि वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने लायक नहीं हैं. ‘
जानबूझकर, सोच-समझकर राहुल गांधी गए
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा-‘सांसदों को ये अधिकार है कि वो किसी बात पर विरोध प्रकट करें. कांग्रेस भी कई दिनों से विरोध प्रकट कर रही थी, मकर द्वार पर उनके सांसद एकत्र होते थे. तब हम लोगों को जाना होता था, तो हम द्वार बदल लेते थे या पास में जो स्पेस होता था उसमें से चुपचाप निकलकर अंदर चले जाते थे. आज जब BJP के सांसद मकर द्वार पर विरोध प्रकट कर रहे थे, तब राहुल आए. सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि साइड में जो स्पेस है आप जाने के लिए उसका उपयोग करें. लेकिन जानबूझकर, सोच-समझकर राहुल गांधी हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए और न केवल बीच में पहुंचे बल्कि धक्कामुक्की और गुंडागर्दी की. हमारे बुजुर्ग, गरीब, शालीन सांसद प्रताप सारंगी जी गिर गए और गिरने के कारण उनके माथे पर गंभीर चोट लगी है. वो पहले ICU में भर्ती रहे और उनका इलाज अभी जारी है.’
ये भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia ने क्यों राहुल गांधी से की जनता से माफी मांगने की मांग?
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार की सुबह संसद में धक्का-मुक्की की घटना हुई. इस घटना में BJP सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लग गई. दोनों सांसदों को RML अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना को लेकर सांसद प्रताप सारंगी और BJP ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी पर FIR दर्ज
संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज समेत 3 बीजेपी सांसद संसद भवन से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा- ‘मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन BJP के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे.’ राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे विपक्ष को फर्क नहीं पड़ता.