Shivraj Singh Chouhan के काफिले में पलटी गाड़ी, 3 पुलिसकर्मी घायल

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में हादसा हो गया है. MP के सीहोर जिले में काफिले में साथ चल रहा पुलिस की गाड़ी पलट गई. इस हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
sehore_news

3 पुलिसकर्मी घायल

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के काफिले में शनिवार को सुरक्षा में तैनात पुलिस का एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में हुआ. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के काफिले में हादसा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से देवास जिले के संदलपुर जा रहे थे. वह गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के मृतकों से मिलने के लिए जा रहे थे. इस दौरान भोपाल-इंदौर मार्ग पर सीहोर जिले के आष्टा में बेदाखेड़ी गांव के पास उनके काफिले में साथ चल रहा पुलिसकर्मियों का एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीहोर रेफर किया गया.

सीहोर किया गया रेफर

जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान वाहन में करीब 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोग घायल हो गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से संदलपुर जा रहे थे, उसी वक्त वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

ये भी पढ़ें- MP की Sex Workers को अब रेड के दौरान पुलिस नहीं कर सकेगी अरेस्ट, आदेश जारी

मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री शिवराज सिंह चौहान

कुछ दिनों पहले गुजारात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में MP के अलग-अलग जिलों के 18 मजदूरों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह शनिवार को देवास जिले के खातेगांव विधानसभा के संदलपुर पहुंचे और हादसे के मृतकों के शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की.

ये भी पढ़ें- 10 अप्रैल से लगातार 5 दिन की छुट्टी, फैमिली के साथ मस्ती के लिए प्लान करें लॉन्ग वीकेंड

ज़रूर पढ़ें