शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में मिली टूटी हुई सीट, Air India पर भड़कते हुए कही ये बात
शिवराज सिंह चौहान ने की पोस्ट
Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में टूटी और धंसी हुई सीट मिली. इस लापरवाही को लेकर वह Air India पर जमकर भड़के. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि जिस सीट पर वह (शिवराज) बैठे वह सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी. बैठना तकलीफदायक था, लेकिन फिर भी उन्होंने पूरा सफर उसी सीट पर तय किया. शिकायत के बाद Air India ने भी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए माफी मांगी है.
शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में टूटी हुई सीट
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी इस परेशानी की जानकारी दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘ आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है. मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई. मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी. बैठना तकलीफदायक था.’
फ्लाइट में ऐसी कई सीट मौजूद
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे पोस्ट में लिखा-‘जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए. ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं.’
ये भी पढ़ें- इलाज के लिए मिली जमानत, इंदौर में हजारों लोगों को प्रवचन दे रहा आसाराम, VIDEO वायरल
टूटी सीट पर बैठकर की पूरी यात्रा
शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट में आगे बताया- ‘सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा.’
‘TATA ने बेहतर की होगी सुविधा, लेकिन भ्रम’
उन्होंने आगे लिखा- ‘मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला. मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है. क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा.’
Air India ने मांगी माफी
शिवराज सिंह चौहान की इस पोस्ट के बाद एयर इंडिया ने उनसे माफी मांगी है. कंपनी की ओर से X पर रिप्लाई करते हुए लिखा गया- ‘आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. कृपया आश्वस्त रहें कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए इस मामले पर सावधानीपूर्वक विचार कर रहे हैं. हम आपसे बात करने का अवसर पाकर प्रसन्न होंगे.’
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत ASI ने टीसी ऑफिस में किया पेशाब, वीडियो वायरल