‘नैय्या पार लगा देती हैं…’, लाडली बहनों पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- अब बहनें राजनीतिक ताकत बन गई हैं
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chouhan On Ladli Behna: लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए हर महीने राज्य सरकार 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर करती है. केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाडली बहनों को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने लाडली बहनों को राजनीतिक ताकत बताया है.
‘योजना नाम बदल-बदलकर चल रही है’
मध्य प्रदेश के सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भाग लिया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहनाओं ने तो चमत्कार कर दिया. योजना ऐसी हिट हुई कि नाम बदल-बदलकर हर एक सरकारें अपना रही हैं, क्योंकि योजना ऐसी है जिसने बहनों की जिंदगी बदल दी. बहनें इतनी अच्छी और सच्ची होती हैं कि भइया ने दिया है तो भइया को देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. नैय्या पार लगा देती हैं. ये योजना नाम बदल-बदलकर चल रही है.
उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में चल नहीं रही है, दौड़ रही है और सरकारें बना रही है. एक बात सुन लो मेरी बहनों अब किसी में हिम्मत नहीं है कि इसे बंद कर दे. अब बहनें राजनीतिक ताकत बन गई हैं. उन्हें पता है कि किसी ने इस योजना से छेड़छाड़ की तो बहनें ही ठिकाने लगा देगीं. जिंदगी में ऐसा पुण्य का काम हो गया, जिसने मेरी बहनों की जिंदगी बदल दी. अब तो होड़ लगी है कि इतने नहीं इतने देंगे.
ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो में यात्रा करने वाले ध्यान दें! इन बातों का रखना होगा ध्यान वरना लगेगा तगड़ा जुर्माना
सीएम ने 5000 रुपये देने की बात कही थी
मध्य प्रदेश सरकार हर महीने लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर करती है. सीएम डॉ. मोहन यादव कई बार सार्वजनिक मंचों से इस राशि को 3000 रुपये करने की बात कह चुके हैं. मध्य प्रदेश की विधानसभा के 70 साल पूरे होने पर 17 दिसंबर को विशेष सत्र आयोजित किया गया था. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने योजना की किस्त 3 हजार करने की मांग की थी. इस पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि आप 3000 की बात कर रहे हैं, हम 5000 रुपये देंगे.