Bhopal: ‘लाड़ली बहना की धनराशि को अभी तो 3 हजार तक पहुंचना है’, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सपरिवार न्यू मार्केट में की खरीदारी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भैया दूज की सभी बहनों को शुभकामनाएं. इसके अलावा लाड़ली बहना को लेकर भी उन्होंने बात की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'लाड़ली बहना की धनराशि को 3 हजार तक पहुंचना है.'
Union Minister Shivraj Singh Chouhan.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान.

MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों राजधानी भोपाल हैं और अपने परिवार के साथ दीपावली मना रहे हैं. सोमवार को शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ भोपाल की न्यू मार्केट खरीदारी करने पहुंचे. यहां उन्होंने गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति भी खरीदी. इस दौरान वे न्यू मार्केट में लोगों से मिले और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं.

केंद्रीय मंत्री के साथ लोग सेल्फी लेते नजर आए

न्यू मार्केट पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह दुकानदारों से भी मिले. इस दौरान मार्केट में मौजूद लोग केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए. शिवराज सिंह चौहान ने दुकानदारों से उनका हालचाल भी पूछा.

‘लाड़ली बहना को 3 हजार तक पहुंचना है’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भैया दूज की सभी बहनों को शुभकामनाएं. इसके अलावा लाड़ली बहना को लेकर भी उन्होंने बात की. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘लाड़ली बहना की धनराशि को 3 हजार तक पहुंचना है.’

पत्नी साधना सिंह ने लक्ष्मी जी की मूर्ति ली

शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिहं और दोनों बहुओं के साथ न्यू मार्केट पहुंचे थे. यहां उनकी पत्नी साधना सिंह ने मां लक्ष्मी जी की मूर्ती खरीदी. इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा, ‘लक्ष्मी मैया को लेने हम लोग खुद आते हैं. पूरा परिवार मां लक्ष्मी को लेने आता हैा. लोगों से मिलना यही आनंद है.’

ये भी पढ़ें: MP News: ‘कांग्रेस ने प्रदेश को बदहाली की तरफ धकेला’, नरेंद्र सिंह तोमर बोले- भाजपा सत्ता में आई तो सड़कों का जाल बिछा

ज़रूर पढ़ें