MP: शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में सफर किया, यात्रियों से बातचीत की; बोले- मैं जनरल कोच में सफर करना चाहता था लेकिन…
शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन के जनरल कोच में सफर किया.
Shivraj Singh Chouhan traveled by train: केंद्रीय कृषि मंत्री और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में सफर किया. इस दौरान उन्होंने अपने सह यात्रियों से बातचीत भी की और उनकी समस्या जानी. ट्रेन में वो बच्चों को दुलार करते हुए भी नजर आए. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मैं जनरल डिब्बे में सफर करना चाहता था लेकिन मुझे जगह नहीं मिली. इससे मुझे जनता की समस्याओं का एहसास हुआ.
#WATCH गंजबासौदा, विदिशा (मध्य प्रदेश): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में सफर किया और ट्रेन में सहयात्रियों के साथ बातचीत की। https://t.co/WIcbt3rBky pic.twitter.com/kHon1aGicC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2025
‘जनरल डिब्बों की और जरूरत है’
शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रियों के साथ सफर किया. उन्होंने कहा, ‘जनता के हर प्रतिनिधि जनरल ही होने चाहिए. हम खास नहीं हैं हम आम हैं. आम जनता के बीच जाकर ही उनकी कठिनाइयों और दिक्कतों का एहसास होता है. मैं जनरल कोच में बैठना चाहता था लेकिन जगह ही नहीं मिली. खचाखच डिब्बा भरा हुआ था और लोग खड़े भी हुए थे. उनकी तकलीफ का एहसास हुआ. मुझे लगता कि जनरल डिब्बों की और जरूरत है. सामान्य लोगों के बीच जाकर ही जनता की परेशानी का पता चलता है. इसलिए मुझे लगा कि अपने भाइयों और बहनों के बीच जाऊं. ये जनती की समस्याओं को समझने का एक प्रयास है.’
बच्चे से कहा- तुम अच्छे से पढ़ाई करना
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में बच्चे को दुलार भी किया. उन्होंने बच्चे से नाम पूछने के बाद कहा कि तुम पढ़ने जाते हो कि नहीं. इस बच्चे ने हां में जवाब दिया. इसके बाद उन्होंने बच्चे के गाल पर हाथ फेरते हुए कहा कि अच्छे से पढ़ाई करना. वहीं इस दौरान ट्रेन में कई लोग केंद्रीय मंत्री के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: MP: रायसेन में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, स्लीपर चकनाचूर, रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त
कीचड़ से सने रास्तों पर चलकर आदिवासियों के पास पहुंचे थे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को विदिशा में कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर आदिवासियों की बस्ती पहुंचे. केंद्रीय मंत्री बारिश के कारण आदिवासियों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों से कहा, ‘मैं यहां सांसद और मंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि आपका सेवक बनकर आया हूं. मैं आपका दर्द बांटने आया हूं.’
केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय आदिवासियों से मिलकर उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार संवेदनशील है. सरकार आदिवासियों के साथ है और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है. हमारी सरकार किसी भी पीड़ित आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने देंगी. कुछ अधिकारियों ने अमानवीय कार्य किया है, उन्होंने सरकार की छवि खराब करने का प्रयास किया है, उन्हें दंडित किया जाएगा.’