पशुपतिनाथ के दरबार में सपरिवार पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, रोपा रुद्राक्ष और हरसिंगार का पौधा

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सपरिवार पशपुतिनाथ के दर्शन करने नेपाल पहुंचे. यहां मंदिर परिसर में उन्होंने रुद्राक्ष और हरसिंगार का पौधा भी रोपा.
shivraj_pashupati

पशुपतिनाथ के दरबार में शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नि साधना सिंह दोनों बेटे और बहू के साथ भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन करने के लिए नेपाल पहुंचे. उन्होंने सपरिवार भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद लिया. साथ ही 4 साल पुराने संकल्प को पूरा करने मंदिर परिसर में रुद्राक्ष और हरसिंगार का पौधा रोपा.

पशुपतिनाथ के दरबार में सपरिवार पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री सपरिवार भगवान पशुपतिनाथ के दरबार पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘पशूनां पतिं पापनाशं परेशं गजेन्द्रस्य कृत्तिं वसानं वरेण्यम, जटाजूटमध्ये स्फुरद्गाङ्गवारिं महादेवमेकं स्मरामि स्मरारिम.’

उनके साथ पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय सिंह- कुणाल सिं और दोनों बहू अमानत और रिद्धी भी पशुपतिनाथ के दरबार पहुंचे.

4 साल पहले का संकल्प पूरा

इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मंदिर परिसर में रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे भी रोपे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘भगवान पशुपतिनाथ के पावन प्रांगण में रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे रोपने का सौभाग्य मिला. 4 वर्ष पूर्व नर्मदा मैया की गोद में रोपे संकल्प का बीज पशुपति महादेव के आंगन तक पहुंच गया है. मैं तो बस एक निमित्त हूं, कर्म का यह मार्ग, शिव की प्रेरणा है. महादेव की कृपा बनी रहे, और प्रकृति की सेवा का यह संकल्प इसी प्रकार पल्लवित, पुष्पित होता रहे; पशुपतिनाथ के चरणों में यही प्रार्थना है. हर हर महादेव.’

ये भी पढ़ें- ‘चाचा नेहरू भी RSS को हरा नहीं पाए…’, रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस पर पलटवार, बोले- संघ को हराना शेखचिल्ली का सपना

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा-‘आज सपरिवार भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन से जीवन धन्य हो गया. इस दौरान नेपाल वासियों की आत्मीयता और उत्साह ने हृदय को अभिभूत कर दिया. महादेव की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं से मिलकर नई ऊर्जा मिली. भगवान पशुपतिनाथ सबका मंगल और कल्याण करें; यही प्रार्थना बारंबार है. हर हर महादेव.’

ये भी पढ़ें- MP News: 11 अप्रैल को अशोकनगर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, आनंदपुर धाम के कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानें क्या होगा शेड्यूल

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भगवान पशुपतिनाथ के चरणों में प्रणाम, भगवान सबका कल्याण करें. उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की. बता दें कि पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल की राजधानी काठमांडू से 3 KM दूर बागमती नदी के किनारे स्थित भगवान शिव का मंदिर है. यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग है.

ज़रूर पढ़ें