Bhopal: शिवराज सिंह के बड़े बेटे का रिसेप्शन आज; बड़ी राजनीतिक हस्तियों सहित संघ प्रमुख पहुंचेंगे जंबूरी मैदान
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की शादी के बाद आज भोपाल में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन.
Shivraj Singh Chouhan’s Son’s Reception: केंद्रीय मंत्री विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का आज रिसेप्शन कार्यक्रम भोपाल में रखा गया है. भोपाल के जंबूरी मैदान में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तमाम बड़ी सियासी हस्तियां शामिल होंगी. कार्यक्रम में संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे.
बड़ी राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्तिकेय और अमानत की शादी के बाद भोपाल में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया है. इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्री, विधायक और सांसदों को निमंत्रण दिया गया है. इसलिए जंबूरी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में कई बड़ी सियासी हस्तियां देखाई देंगी.
कार्यक्रम में आएंगे संघ प्रमुख
जंबूरी मैदान पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत कार्तिकेय और पुत्रवधु अमानत को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे. हाई प्रोफाइल हस्तियों के मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जंबूरी मैदान और अवधपुरी जाने वाले रास्तें पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रखी गई है.
जयपुर के उम्मेद पैलेस में हुई थी शादी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी हो गई है. कार्तिकेय ने लिबर्टी शूज के मालिक अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ सात फेरे लिए. इस शाही शादी में कई बड़े नेता और उद्योगपति शामिल हुए. शादी समारोह जोधपुर के उम्मेद पैलेस में आयोजित किया गया.
रॉयल लुक में दिखाई दिए थे कार्तिकेय
कार्तिकेय सिंह चौहान ने जोधपुर के उम्मेद पैलेस में अमानत बंसल के साथ सात फेरे लिए हैं. इस दौरान कार्तिकेय का रॉयल लुक देखने को मिला. जीवन के इस अहम मोड़ पर शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे और उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.