शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल शादी के बंधन में बंधे, सीएम योगी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई VIP हुए शामिल, देखिए तस्वीरें
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी रिद्धि जैन से हुई
Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कुणाल (Kunal) शुक्रवार यानी 14 फरवरी को विवाह के बंधन में बंध गए. उनका विवाह इंदौर (Indore) के फेमस डॉक्टर इंद्रमल जैन (Indramal Jain) की पोती रिद्धि जैन (Ridhhi Jain) से हुआ. ये शादी समारोह राजधानी भोपाल के नीलबड़ के वाना ग्रीन होटल में हुआ. रिद्धि के पिता संदीप जैन भी जाने-माने डॉक्टर हैं. कुणाल और रिद्धि भोपाल में एक ही स्कूल में पढ़े हैं.
इस समारोह में देश और प्रदेश के कई प्रमुख नेता, मंत्री, सीएम शामिल हुए. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता भोपाल पहुंचे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे. तस्वीरों में देखिए कौन-कौन शामिल हुआ.
‘रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है’
शिवराज सिंह चौहान ने बेटे कुणाल और बहू रिद्धि की शादी की फोटो सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा कि इष्टदेव की कृपा, पूर्वजों के आशीर्वाद और सभी स्नेहीजनों की मंगलकामनाओं से आज बेटे कुणाल और रिद्धि की बारात,वरमाला एवं आशीर्वाद समारोह सानंद संपन्न हुआ.
उन्होंने लिखा कि रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है. अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए दिल गर्व और खुशी से भर गया है. आप सभी आत्मीयजनों का आभार, जिन्होंने अपनी उपस्थिति, प्यार व आशीर्वाद से इस विशेष दिन को और यादगार बना दिया. यह दिन हमेशा हमारी यादों में बसेगा और आपकी शुभकामनाएं कुणाल एवं रिद्धि के नए जीवन की आधारशिला बनेगी. नए सफर की इस खूबसूरत शुरुआत पर कुणाल और रिद्धि को अनगिनत शुभकामनाएं और अनंत आशीर्वाद!

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुणाल और रिद्धि जैन को आशीर्वाद दिया

राज्य मंत्री कृष्णा गौर समेत कई गेस्ट शामिल हुए

भोपाल सांसद आलोक शर्मा मौजूद रहे

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के साथ बीजेपी संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए