MP: राजनीतिक मंच पर दिखीं शिवराज की बहू अमानत, अपने भाषण में कहा- बेटी बनकर सेवा करूंगी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू अमानत की राजनीति में एंट्री!
Shivraj Singh Chauhan’s Daughter-In-Law: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू अमानत पहली बार राजनीतिक मंच पर नजर आईं. भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. जिसमें बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरूंदा में अमनात ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘मेरे ससुर शिवराज सिंह प्रदेश के साथ ही देश की सेवा कर रहे हैं. मैं भी बेटी के रूप में इस क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगी.’
बुधनी क्षेत्र में एक्टिव रहते हैं कार्तिकेय
अमानत शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की पत्नी हैं. कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी क्षेत्र में काफी एक्टिव रहते हैं. शिवराज सिंह चौहान बुधनी-भैरूंदा क्षेत्र को अपना परिवार बताते हैं. इसका जिक्र वह कई बार सार्वजनिक मंचों पर कर चुके हैं. जब शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा से चुनाव लड़े थे. उस चुनाव की बागडोर बेटे कार्तिकेय ने ही संभाली थी.
लिबर्टी शूज के मालिक की बेटी से हुई शादी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शूज के मालिक अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ हुई थी. इस शाही शादी में कई बड़े नेता और उद्योगपति शामिल हुए थे. शादी समारोह जोधपुर के उम्मेद पैलेस में आयोजित किया गया था.