Video: ‘जिम में ना मुस्लिम ट्रेनिंग देने आएगा और ना लेने’, भोपाल में SI ने जिम ट्रेनर को दी हिदायत; ACP ने जांच के आदेश दिए
भोपाल में SI ने जिम स्टाफ से कहा कि जिम में कोई भी मुस्लिम ट्रेनर नहीं आना चाहिए.
Bhopal SI Video: भोपाल में SI का जिम के अंदर का वीडियो सामने आया है. जिसमें SI ने स्टाफ को जिम के अंदर मुस्लिम ट्रेनर के आने पर रोक लगाने की बात कही है. सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने जिम स्टाफ से कहा, ‘यहां न कोई मुस्लिम ट्रेनिंग देने आएगा और न ही लेने आएगा,’ इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी जिम में मौजूद थे. वहीं घटना का वीडियो वायरल हने के बाद ACP अक्षय चौधरी ने जांच की बात कही है.
पुलिस की मौजूदगी में बजरंग दल ने मुस्लिम ट्रेनर्स के बारे में पूछा
पूरा मामला अयोध्यानगर इलाके के जिम का है. यहां SI दिनेश शर्मा अपनी टीम के साथ जिम के अंदर पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महिला स्टाफ से मुस्लिम ट्रेनर्स के बारे में जानकारी ली. फिर SI ने स्टाफ को मुस्लिम को जिम में ना आने के लिए कहा. घटना 2-3 दिन पहले की बताई जा रही है. फिलहाल ACP अक्षय चौधरी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Indore: लव जिहाद के तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया; मोहसिन, फैजान और इमरान की 14 दिन की जुडिशल रिमांड