लीला साहू पर बयान को लेकर BJP सांसद राजेश मिश्रा का यूटर्न, बोले- विंध्य में बातचीत अलग तरीके से की जाती है, कांग्रेस अपना काम देखे

MP News: लीला साहू पर दिए बयान को लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने यह कहा था हमारे पास हॉस्पिटल का स्टाफ है. आशा कार्यकर्ता हैं, जननी एक्सप्रेस के माध्यम से वहां से उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती करेंगे. मैंने बयान दिया है उसे पूरा देखा जाए
Sidhi MP Dr. Rajesh Mishra (file photo)

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा (फाइल तस्वीर)

MP News: लीला साहू के वीडियो पर बयान देने के मामले में चर्चा में रहे सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने अपनी बात से यूटर्न लिया है. उन्होंने कहा कि मेरी मंशा स्पष्ट है. किसी भी महिला के प्रति हम इस तरह की बात नहीं कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग संस्कारवान पार्टी के सदस्य हैं, विंध्य में बातचीत अलग तरीके से की जाती है.

‘हम लोग संस्कारवान पार्टी के सदस्य हैं’

सोमवार को सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. लीला साहू पर दिए बयान को लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने यह कहा था हमारे पास हॉस्पिटल का स्टाफ है. आशा कार्यकर्ता हैं, जननी एक्सप्रेस के माध्यम से वहां से उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती करेंगे. मैंने बयान दिया है उसे पूरा देखा जाए.

उन्होंने आगे कहा कि मेरी मंशा स्पष्ट है. किसी भी महिला के प्रति हम इस तरह की बात नहीं कर सकते हैं. हम लोग संस्कारवान पार्टी के सदस्य हैं. विंध्य में बातचीत अलग तरीके से की जाती है. हम हमारी भाषा में यह कहते हैं कि पेशेंट को इस स्थान से उठाकर दूसरी जगह ले जाओ. यदि मेरे कहने की मंशा थी. मैं ऐसी भी जगह जाता हूं, जहां कोई नहीं गया.कांग्रेस अपना काम देखे.

बीजेपी सांसद ने क्या बयान दिया था?

बीजेपी डॉ. सांसद राजेश मिश्रा ने लीला साहू के वीडियो पर कहा था कि तारीख बताओ, हम एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि जो गर्भवती महिलाएं हैं, उनको पूरी सुरक्षा दी जाएगी. हमारी आशा कार्यकर्ता हैं, हमारे डॉक्टर हैं और अगर ऐसा लगता है तो उन्हें पूरा ट्रीटमेंट और जच्चा-बच्चा सबको सुरक्षित रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP News: सतना में दो सहेलियां की बोरवेल के गड्ढे में डूबने से हुई मौत, धान की रोपाई के दौरान हुआ हादसा

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रहने वाली लीला साहू ने खराब सड़क को लेकर कई बार वीडियो बनाया है. कुछ दिनों पहले लीला साहू ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने खराब सड़क को बनवाने की बात की थी. इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि मैं गर्भवती हूं और नौवां महीना है. इस गांव में 6 महिलाएं गर्भावस्था में हैं. इन्हें कुछ होता है तो अच्छा नहीं होगा. इस वीडियो पर सीधी सांसद का बयान सामने आया था.

ज़रूर पढ़ें