Sidhi: CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी की, 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 1,551 करोड़ ट्रांसफर
सीधी: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी की
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए, गुरुवार को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 24वीं किस्त जारी की. प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 1,551.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इसके साथ ही सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई महीने की राशि भी अंतरित की गई. हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहना की राशि जारी की जाती है लेकिन इस ये राशि 15 मई को जारी की गई.
‘सभी बहनों को बधाई’
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो हम साल में एक बार रक्षाबंधन का पर्व मानते हैं. बहनों को धनराशि देकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. पहले हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहना की राशि जारी की जाती थी, लेकिन इस ये राशि 15 मई को जारी की गई. दोनों हाथ जोड़कर बहनों को बधाई देता हूं. यह हमारा कमिटमेंट है. चुनाव से पहले हम एक हजार रुपये प्रति महीने देते थे. फिर हमने ये राशि 1250 रुपये प्रति महीने की.
उन्होंने आगे कहा कि आज हमने सीधी से प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,552.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. हमारी बहनों के लिए कोई कमी नहीं है.
कई विकासकार्यों की सौगात
सीएम मोहन यादव ने रीवा जिले के दिव्यगवां में 6.17 करोड़ की लागत से बने शासकीय बिरसा मुण्डा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया. 7.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 501 खेत-तालाबों एवं मुनगा वन का शुभारंभ किया. इसके साथ ही 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 47 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
वहीं सीधी जिले के मझौली में मुख्यमंत्री ने 180 करोड़ रुपये की लागत के कई विकास कार्यों की सौगात दी.