Sidhi News: अचानक गिरा 70 फीट से ऊंचा बिजली टावर, 3 मजदूरों की मौत, कई घायल
गिरा बिजली टावर
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया. अचानक 70 फीट से भी ऊंचा हाई टेंशन बिजली टावर गिर गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है.
सीधी में गिरा बिजली टावर
हादसा सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में हुआ. गुरुवार दोपहर यहां 70 फीट से भी ज्यादा ऊंचा हाई टेंशन बिजली टावर अचानक टूट कर गिर गया. इस हादसे में टावर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया है.
रिप्लेसमेंट के दौरान हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बाताया कि जेपी पावर प्लांट कंपनी के कर्मियों द्वारा टावर के रिप्लेसमेंट का काम किया जा रहा था. इस दौरान अचानक टावर गिर गया. हादसे के दौरान मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल शख्स ने रीवा पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया.
काम कर रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुए. सभी मजदूर टावर के रिप्लेसमेंट का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक टावर टूट गया. टावर की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए. सभी घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. यहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए रीवा रेफर किया गया.
मृतक थे सगे भाई
जानकारी के मुताबिक जिन तीन मजदूरों की मौत हुई है, उनमें से दो मजदूर सगे भाई थे. दोनों पश्चिम बंगाल से मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आए थे. दोनों भाई पिछले 3 सालों से मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे थे.