Sidhi News: आपको क्या लगता था? नहीं लौटेंगे…PM मोदी से गुहार लगाने वाली लीला का फिर से VIDEO वायरल, याद दिलाया वादा

Sidhi News: मध्य प्रदेश की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लीला साहू का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने क्षेत्र के सांसद को सड़क के लिए किए गए वादे की याद दिला रही हैं. जानें पूरा मामला-
sidhi news

लीला साहू

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली बघेली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लीला साहू एक बार फिर अपनी पुरानी मांग को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए PM मोदी से अपने गांव में सड़क की गुहार लगाई थी. उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. करीब 5 महीने बाद भी उनके गांव में सड़क नहीं बनने पर एक बार फिर लीला ने वीडियो के जरिए सासंद को वादा की याद दिलाते हुए सड़क की मांग की है.

फिर से लीला का वीडियो वायरल

सीधी जिले के खड्डी खुर्द में रहने वाली लीला साहू का फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बघेली में वह कह रही हैं-‘आपको क्या लगता था हम नहीं लौटेंगे? नहीं… जब तक इसे तोड़ेंगे नहीं तब तक नेता जी को छोड़ेंगे नहीं.. गई नवंबर गई बरसात, नेता का वादा बह गया साथ…’ इस वीडियो के जरिए लीला कह रही हैं- ‘मैं लीला साहू आपको बताना चाहती हूं कि सीधी के माननीय सांसद राजेश मिश्रा के कहने के अनुसार नवंबर से हमारे गांव की रोड का काम शुरू होना था. मैं उनके वादे का लास्ट नवंबर तक इंतजार की, लेकिन अभी तक हमारे गांव की रोड का कुछ भी काम शुरू नहीं हुआ है. मैं अब शांत नहीं बैठूंगी क्योंकि पहले भी मेरा मकसद सिर्फ वायरल होना नहीं था. मेरा मकसद था अपने क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र सेंधवा (पंचायत भवन) से बरौं (मौहरिया टोला), खड्डी खुर्द (बगइहा टोला) तक के सड़क के लिए आवाज उठाना.’

‘आवाज उठाना मैं अपना अधिकार समझती हूं’

उन्होंने आगे कहा- ‘अब मैं फिर से आवाज उठाना शुरू करूंगी क्योंकि हम वोट देते हैं, अच्छा नेता चुनते हैं, अच्छी सरकार बनाते हैं, सरकार को ताकि उसके बदले में हमारे देश की व्यवस्था और विकास हो सके. मैं इस सिस्टम को अच्छी तरह से समझती हूं इसलिए आवाज उठाना मैं अपना अधिकार समझती हूं. हां, मुझे किसके लिए क्या बोलना है, कैसे बोलना है, इस नियम के बारे में ज्यादा तो नहीं पता लेकिन एक नागरिक हूं इसलिए अधिकार के लिए लड़ना चाहिए.’

ये भी पढ़ें- क्या है Bhopal Gas Tragedy का प्रतीक बन चुकी तस्वीर की कहानी, जिसे देख पूरी दुनिया की आंखें हो गई थीं नम

PM मोदी से लगाई थी सड़क की गुहार

बता दें, सीधी जिले के खड्डी खुर्द की रहने वाली लीला साहू ने करीब 5 महीने पहले एक वीडियो के जरिए अपने गांव में सड़क की मांग की थी. उन्होनें बघेली में वीडियो में कहा था-‘मोदी जी, 29 के 29 सांसद जिता दिए..अब तो सड़क बनवा दीजिए.’

ये भी पढ़ें- Winters में घूमने के लिए बेस्ट हैं Madhya Pradesh की ये 5 जगहें, शांति और सुकून के साथ लें ‘स्वर्ग’ के नजारों का मजा

ज़रूर पढ़ें