Singrauli: छात्रावास में रह रही 8वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, पेट में दर्द होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन, जानें क्या है पूरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर
Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया. छात्रा को पेट में दर्द होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने बताया कि छात्रा गर्भवती है. यहां उसने बच्चे को जन्म दिया. ये मामला सरई पुलिस थाना क्षेत्र का है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि 9 महीने पहले जब वह छात्रावास से घर लौट रही थी तो उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.
क्या है पूरा मामला?
सिंगरौली के सरई पुलिस थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां सरकारी स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली 8वीं कक्षा की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है. नाबालिग की उम्र 15 साल बताई जा रही है. शुक्रवार यानी 21 मार्च को नाबालिग बच्ची के पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को गर्भवती बताया. अस्पताल में ही छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं और डॉक्टर्स की देखरेख में निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: 2 महीने में डॉग बाइट के 1,233 मामले आए सामने, संजय गांधी हॉस्पिटल में रेबीज इंजेक्शन की कमी
ऑटो ड्राइवर ने किया था दुष्कर्म
जब अस्पताल प्रबंधन को पता चला की 15 साल की नाबालिग छात्रा मां बन गई है तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़िता और परिजन के बयान दर्ज कर लिए हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 9 महीने पहले जब वह छात्रावास से घर आ रही थी तो उसके साथ ऑटो ड्राइवर ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में छात्रावास और शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप भी लगाया गया है.