MP: बालाघाट में युवक को काटने के बाद 2 मिनट में सांप की मौत, भागते समय पैर के नीचे आया, तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया
सांप के मरने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां खेत में काम करते समय एक सांप ने युवक को काट लिया लेकिन 2 मिनट बाद ही सांप की मौत हो गई. युवक को काटने के बाद सांप युवक के पैर के नीचे आ गया, जिससे तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई. वहीं परिजन युवक के साथ ही मरे हुए सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे. हालांकि युवक अब खतरे से बाहर है.
विस्तार जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला थाना नवेगांव के खुड़सोड़ी गांव का है. सचिन नगपुरे (25) कार मैकेनिक है. शुक्रवार को वह अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया, लेकिन थोड़ी ही देर में काटने वाले सांप की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. साथ ही में वो मरे हुए सांप को भी ले गए और पूरी घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मरने वाले सांप डोंगरबेलिया था जो बेहद जहरीला होता है.
जहर की थैली फटने से हुई सांप की मौत
मामले पर फॉरेस्ट रेंजर धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि युवक को काटने के बाद सांप पलट नहीं पाया होगा और युवक के पैर के नीचे आ गया होगा. इससे सांप के जहर की थैली फट गई होगी और तुरंत ही सांप की मौत हो गई होगी. डोंगरबेलिया सांप बहुत ही जहरीला होता है. हालांकि सही समय पर युवक को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे उसकी जान बच गई है.
ये भी पढे़ं: MP: गुना में बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 4 लोग नदी में बहे, एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी