MP Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से MP में ठिठुरन; शीतलहर से तापमान 6° पहुंचा, अब फिर होगा मौसम में परिवर्तन
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिली. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठंड लौट आई. राजगढ़, शहडोल शाजापुर, उमरिया, मंडला नौगांव और मलाजखंड में काफी ठंड देखने को मिली. वहीं भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम के मिजाज में परवर्तन का अनुमान लगाया है. अगले 2 दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड लौट आई है. देर शाम अचानक सड़कों पर लोग स्वेटर और जैकेट पहने नजर आए. शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं शाजापुर में 7.9 डिग्री, नौगांव, उमरिया और पचमढ़ी में 8 डिग्री, मंडला में 8.3 डिग्री, मलाजखंड में 8.5 डिग्री, जबलपुर में 9.4 डिग्री , जबकि भोपाल में 10.5 डिग्री, इंदौर में 13 डिग्री, ग्वालियर में 11.8 डिग्री और उज्जैन में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया गया.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में बदलाव
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव आया है. इसके अलावा पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने ठंड बढ़ाई है. हालांकि मौसम में अगले 2 दिनों में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले 48 घंटों में तापमान बढ़ सकता है. 15 मार्च के बाद मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है.
अगले एक हफ्ते रह सकती है ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते प्रदेश में हल्की ठंड रह सकती है. 15 मार्च के बाद मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिलेगा. हालांकि इस दौरान बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.