Khajuraho: बेटे ने गदा से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी, बोला- मुझे इसका खून पीना है; चेचेरे भाई पर भी किया हमला

जमीन विवाद में बेटे ने गदे से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी. फिर शव के पास बैठकर बोला कि मैं इसका खून पियूंगा.
The son beat his father to death.

बेटे ने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी.

Khajuraho Murder: मध्य प्रदेश के खजुराहों में जमीन विवाद में एक बेटे ने गदा से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी. रामपाल ने हत्या के बाद कहा कि मुझे अपने बाप का खून पीना है. आरोपी ने अपने चचेरे भाई पर भी हमला कर दिया. चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गांव वालों का कहना है कि आरोपी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला खजुराहो के भरवा गांव का है. जहां रामपाल (30) नाम के एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. गांव वालों के मुताबिक जमीन बंटवारे को लेकर रामपाल का अपने पिता मनकू पाल (55) से झगड़ा हो गया. इसके रामपाल मंदिर गया और वहां से गदा उठा लाया. लगातार गदा से हमला करने पर मौके पर पिता की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने अपने चचेरे भाई महेश पाल (25) पर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: MP: फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर, काली पट्‌टी बांधकर ईद की नमाज, मंत्री बोले- बांग्लादेश के हिंदुओं पर जुल्म का विरोध क्यों नहीं किया

पुश्तैनी जमीन अपने नाम पर करवाना चाहता था

पूरा झगड़ा पुश्तैनी जमीन का है. आरोपी चाहता था कि दादा के नाम जमीन भी उसको दी जाए. लेकिन पिता इसको लेकर राजी नहीं थे. जिसके कारण रामपाल का अपने पिता मनकू पाल से आएदिन झगड़ा होता रहता था. सोमवार की सुबह भी इसी बाद को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रामपाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है. कई सालों से उसका इलाज भी चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है.

ज़रूर पढ़ें