‘हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं’, शिलांग पुलिस के सामने सोनम और राज का कबूलनामा
राज और सोनम की तस्वीर
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मेघालय पुलिस राजा हत्याकांड में अबतक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल इंदौर में हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ. वहीं सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा समेत बाकी आरोपियों से पूछताछ जारी है.
शिलॉन्ग पुलिस अधीक्षक विवेक स्येम ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि सोनम और राज ने पूछताछ के दौरान पहली बार कबूल प्यार की बात को कबूल किया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस से कहा कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. एसपी स्येम ने कहा कि दोनों ने पहले ही अपराध वाली बात को स्वीकार कर लिया है, हमारे पास सबूत हैं.
‘नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं है’
मीडिया से बात करते हुए शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने पुष्टि करते हुए कहा, दोनों (सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा) ने कहा है कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. इसे लेकर हमारे पास पुख्ता सबूत हैं. वे अपराध भी स्वीकार कर चुके हैं. अब नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं है.
SIT को मिली पिस्टल
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में SIT को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मेघालय पुलिस ने बुधवार यानी 25 जून को इंदौर के पलासिया नाले से एक सफेद बैग बरामद किया था, जिसमें पिस्टल मिली थी. बताया जा रहा है कि पहले इसी पिस्टल का इस्तेमाल राजा की हत्या में किया जाना था. जब पिस्टल से राजा की हत्या करने का प्लान सफल नहीं हो पाया तो शिलांग ले जाकर राजा की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए पिस्टल को नाले में फेंका था. मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की सर्च ऑपरेशन चला रही है, लैपटॉप और सोनम के मोबाइल की तलाश अभी भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस में इंदौर के पलासिया नाले से SIT ने बरामद की पिस्टल, मोबाइल-लैपटॉप की तलाश तेज
लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को मेघालय ले जाएगी पुलिस
राजा हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को इंदौर से और लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि राजा की हत्या के बाद सोनम जब इंदौर आई थी तो उसके लिए फ्लैट किराए पर लिया था. वहीं सिक्योरिटी गार्ड बलवीर को अशोकनगर से गिरफ्तार किय गया है. तीनों आरोपियों को मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाएगी. सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा समेत अन्य आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.
शिलोम की गाड़ी से 50 हजार रुपये बरामद
विशेष जांच दल (SIT) ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की गाड़ी से 50 हजार रुपये बरामद किए है. बताया जा रहा है कि ये पैसे सोनम रघुवंशी के हैं, जो उसने ब्लैक बैग में पिस्टल, गहने और दूसरे कागजात के साथ रखे थे.