Raja Raghuvanshi Murder Case: गाजीपुर से पटना… पुलिस कस्टडी में कैसी रही ‘बेवफा’ सोनम की रात?

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे मेघालय पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है.
sonam_police

पुलिस कस्टडी में कैसी रही सोनम की रात?

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी का नाम इस समय देश भर में चर्चाओं में हैं. शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर के आरोप में पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सोनम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है, जिसे लेकर 9 जून की देर रात पुलिस पटना पहुंची.

गाजीपुर से पटना

मेघालय पुलिस ने इंदौर की सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार किया. इसके बाद उसका मेडिकल कराया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मेघालय पुलिस को सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है. रिमांड मिलने के बाद देर रात मेघालय पुलिस सोनम को गाजीपुर से पटना के लिए लेकर रवाना हुई.

पुलिस कस्टडी में कैसी रही सोनम की रात?

गिरफ्तारी के बाद मेघालय पुलिस सोनम को गाजीपुर से पटना के लिए लेकर रवाना हुई. इस दौरान पूरे रास्ते सोनम ने कोई बातचीत नहीं की. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसने खाना नहीं खाया. जब उससे खाना खाने के लिए कहा गया तो उसने खाना खाने से साफ इंकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक सोनम ने सिर दर्द होने की बात कही.

आज सोनम को कोलकाता ले जाएगी पुलिस

9 जून की देर रात पुलिस सोनम को गाजीपुर से लेकर पटना पहुंची. आज यहां से कोलकाता और फिर उसे गुवाहाटी ले जाया जाएगा. इसके बाद शिलांग ले जाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कौन है आरोपी राजा कुशवाहा? राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार पर सोनम के पिता के साथ दिखा था

3 आरोपियों को 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड

सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उसे शिलांग ले जाया जा रहा है. वहीं, 3 अन्य आरोपी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को आज कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस को सौंप दिया है. एक अन्य आरोपी आनंद को अभी तक इंदौर नहीं लाया जा सका है. आनंद के इंदौर पहुंचने के बाद मंगलवार को उसे भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद सभी को फ्लाइट के जरिए शिलांग ले जाया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें