Panna: थाने में TI की बर्थ-डे पार्टी; अश्लील गानों पर डांस, महिला पुलिसकर्मी ने हाथ में बोतल लेकर मनाया जश्न

थाने में TI के बर्थडे पर जश्न मनाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर जमकर फूहड़ता की. SP ने पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया.
Slutty inside the police station on TI's birthday

TI के बर्थडे पर थाने के अंदर जमकर फूहड़ता की गई.

Panna TI Birthday Party: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक टीआई का थाने के अंदर बर्थडे का जश्न मनाया गया. इस दौरान पुलिस कर्मी डीजे बजाकर अश्लील गानों पर ठुमके लगाते दिखाई दिए. वहीं थाने में जश्न का वीडियो सामने आने के बाद SP ने संबंधित पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला पन्ना जिले के धरमपुर थाने का है. जहां TI बलवीर सिंह का शनिवार को जन्मदिन था. इस मौके पर थाने के अंदर बर्थ डे सेलिब्रेट किया गया. पहले टीआई बलवीर सिंह ने बर्थडे केक काटा. फिर तेज आवाज में डीजे बजाकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने अश्लील गाने पर जमकर डांस किया. इस दौरान टीआई भी थाने के अंदर मौजूद रहे. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने पर की कार्रवाई

धरमपुर थाने के अंदर बर्थ डे जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद SP साईं कृष्ण थोटा हरकत में आ गए. SP ने थाने में फूहड़ता करने वाले पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही एसडीओपी अजयगढ़ को मामले में जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.

महिला पुलिसकर्मी बोतल के साथ दिखाई दी

थाने के अंदर अधिकतर पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में फूहड़ता करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी भी सिविल ड्रेस में दिखाई दी. महिला पुलिसकर्मी हाथ में बोतल लेकर जश्न मना रही है. हालांकि बोतल में शराब है या कोई अन्य चीज है, ये अभी तक पता नहीं चल सका है.

SP ने X एकाउंट पर दी जानकारी

थाने के अंदर TI की बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद SP ने कार्रवाई की जानकारी दी. एसपी साईं कृष्ण थोटा ने X एकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पुलसिस कार्मियों को लाइन हाजिर किया है. जिसकी जांच भी सौंपी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें