Jabalpur News: पहले दी नौकरी, फिर करने लगा शारीरिक शोषण, पीड़ित महिला ने बीजेपी नेता पर लगाए आरोप
पीड़ित महिला ने बीजेपी नेता पर लगाए शारीरिक शोषण के आरोप
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहांमहिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी देने के नाम पर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया गया, इसके साथ ही जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश की गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने इसका विरोध किया गया तो धमकी देते हुए नौकरी से निकाल दिया. पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
क्या है पूरा मामला?
नरसिंहपुर जिले की रहने वाली एक महिला ने बीजेपी नेता शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गयी थी. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. अपना और बच्चों का भरण पोषण करने के लिए वह जबलपुर आकर नौकरी की तलाश कर रही थी ताकि उसका जीवन यापन हो सके. इसी दौरान विजय नगर के एकता चौक पर स्थित रॉयल क्राउन सैलून एंड स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पांडे से उसकी मुलाकात हुई. जिसने 8 हजार रुपए प्रति महीने के वेतन पर उसे मैनेजर के पद पर नौकरी दे दिया.
नौकरी शुरू करने के कुछ दिन बाद आशुतोष ने उसे स्पा सेंटर के एक केबिन में बुलाया और मसाज करने के लिए कहा. इस दौरान उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया . इसके बाद यह सिलसिला जारी रहा. पीड़ित महिला करीब एक साल से स्पा सेंटर में काम कर रही थी. इस दौरान आशुतोष पांडे ने कई बार उसे बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाया.
पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची
पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर स्पा सेंटर संचालक आशुतोष पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता के मुताबिक आशुतोष पांडे खुद को वकील, भाजपा संगठन में सोशल मीडिया प्रभारी और ब्राह्मण महासभा का पदाधिकारी बताता था. पीड़िता के मुताबिक आशुतोष पांडे ने स्पा सेंटर में काम करने के दौरान खुद तो दुष्कर्म किया हसाथ ही दूसरे लोगों के साथ भी जिस्म फरोशी करने के लिए मजबूर करता था.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
जब पीड़ित महिला ने विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया और धमकियां देना शुरू कर दिया. आशुतोष पर आरोप है कि वह स्पा सेंटर में काम करने वाली सभी लड़कियों का शारीरिक शोषण करता है और उन्हें जिस्म फरोशी के लिए भी मजबूर करता है. बहरहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.